अमली के जनजातियों का राशन ट्रैक्टर और बाइक में भरकर ओड़िशा के रास्ते पहुंचा अमली.. अफसर नहीं जनप्रतिनिधियों ने किया रास्ते की अगुवानी..

0
76

गरियाबंद। इंदाग़ाव में रहने वाले अमली के 60 कमार परिवारों को राशन लेने की दीक्कत की खबर आने के बाद, मामले में राशन ओड़िशा के रास्ते पहुंचाने के लिए प्रसाशन ने कोई रुचि नहीं दिखाई। इधर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सजंय नेताम, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा मंगलवार को 11 बजे इंदाग़ाव पहूच गये। पैदल राशन लेने पहुंचे कमार परिवार को राशन दिलवाया। इंदाग़ाव से एक ट्रैक्टर कि ब्यवस्था कर 60 परिवार वालो के राशन ट्रेक्टर में लोड करवाया। कुछ लोगों ने दुपहिया में राशन लोड किया ओर ओड़िशा के रास्ते निकल गए।सजंय नेताम व दीपक मंडावी ने बताया को राशन भरे वाहनों के आगे वो लोग बाइक पर अमली के लिए निकले। रास्ते मे पड़ने वाले सेंदुरशील ग्राम के पंचायत घाटमाल पहुंच कर वहां के सरपंच आरती हंस से आग्रह किया। आरती के घर से ही उस क्षेत्र के विधायक अधिराज पाणिग्राही से बात कर सहयोग करने की अपील किया। इस तरह राशन बगैर रोक टोक के अमली पहूच गया। सजंय ने कहा कि ओड़िशा में पड़ने वाले ग्राम के पंचायत प्रतिनिधि हमेशा सहयोग करते हैं, पर कोरोना के चलते ग्रामीणों के दबाव के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए रोड़ा बने हुए थे।

एसडीएम बोली- वहां सब कुछ ठीक रास्ता.. कोई नहीं रोकता

एसडीएम अंकिता सोम से जब मामले में बात की गई तो उन्होंने उल्टा सवाल दागते हुए कहा कि रास्ता बंद है आपको किसने कहा…? सरपंच सचिव आये थे सरपंच अमली के रहने वाले है, उन्होंने कहा कि ओड़िशादी आने जाने वाले रास्ते में कोई दिक्कत नही। यह लिखित में दिया है।एसडीएम ने यह भी बताया “अमली आने जाने के दोनों रास्ते खुले हैं, कमार लोग कई सालों से इन रास्तों के उपयोग कर रहे हैं,,,कांवर में भी और बाइक से भी राशन ले जाया जाता है,,आज ही पटवारी जा कर आया है अमली “।

आपको बता दें कि अमली के सरपंच राजनमन नेताम ने राशन लेने के लिए ओड़िशा के रास्ते में जिस दिक्कत के बारे में मीडिया को बताया था उसका रिकार्ड मीडिया के पास मौजूद है। फिर दूसरे दिन मैनपुर एसडीएम दफ्तर पहूच कर बयान बदले जाने की चर्चा जम कर हो रही है।

समस्याओं का अंबार, सुलझाने की पहल हो, न कि दबाव की रणनीति अपनाए प्रशासन

मंगलवार को अमली के ग्रामीणों के राशन की अगुवानी कर अमली पहुंचे सजंय नेताम ने बताया कि,जनजाति के इस गाव में योजनाओ की खाना पूर्ति हो रही है। गाव में रौशनी के लिए 2007 में लगे सोलर प्लांट के बैटरी खरॉब हो गए हैं, रोशनी का अब कोई विकल्प नही है।कमार परिवारों में 50 से भी ज्यादा खेतिहर किसान है, पर राजस्व विभाग ने किसी का पीएम निधि के लिए फार्म नही भरा है।अमली के ग्रामीणों ने सजंय , दीपक व मनोज मिश्रा के समक्ष सड़क की मांग को दोहराया जिसे भाजपा काल से करते आ रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा के तहत सड़क की स्वीकृत मिल चुकी थी,पर वन विभाग की आपत्ति के कारण 30 साल से भी पुराने गाव में आवाजाही के लिए सड़क नहीं । जीप उपाध्यक्ष सजंय ने कहा कि समस्याओं को टेबल में बैठकर दबाने के बजाए मैदानी हकीकत कि पड़ताल कर सच्चाई जानने की कोशिश करना चाहिए अफसरो को न कि दबाव की रणनीति बना कर कमजोरियों पर पर्दा डालते रहे। सेंदुर शील के पंचायत घाटमाल में सरपंच आरती हंस के प्रतिनिधि होली हंस के घर पहुंच प्रतिनिधियों ने रास्ते के सम्बंध में चर्चा किया है।