JOB ALERT: शिक्षक भर्ती के लिए व्यापमं ने बढ़ायी तारीख.. अब इस डेट तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन…

0
115

रायपुर 12 जून, 2019। व्यापम ने शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवा 16 जून  की रात 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं वहीं परीक्षा की तिथि औऱ समय पूर्व की तरह निर्धारित रहेगी। दरअसल व्यापम को ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने ताऱीख बढ़ाने के लिए निवेदन किया था। जिसे ध्यान में रखते में तीन दिन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया बढ़ा दी है।

व्यापमं की तरफ से जारी आदेश में लिखा है व्याख्याता (अंग्रेजी) के लिए पृथक आवेदन तथा व्याख्याता (गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, वाणिज्य) (ई एंव टी संवर्ग) के लिए पृथक आवेदन तैयार किया गया था। लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने व्यापम से निवेदन किया कि उक्त भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन भरने के लिए दो लिंक उपलब्ध कराया गया था। जिसके कारण त्रुटिवंश बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवेश के परीक्षार्थी द्वारा विज्ञान संकाय के स्थान पर अंग्रेजी संकाय के लिंक में आवेदन पत्र भर दिए हैं। परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए न्याय हित में त्रुटि सुधार के लिए व्यापम द्वारा लिंक फिर से खोला गया है।

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा अभ्यार्थियों के हित में  आवेदन करने की सुविधा को 3 दिनों के लिए उपलब्ध की जा रही है। अभ्यार्थी व्यापम की वेबसाइट पर दिनांक 14 जून से 16 जून, 2019 की रात 12:00 बजे तक व्याख्याता (गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, वाणिज्य) ई एवं टी संवर्ग हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा तिथि एवं समय पूर्व निर्धारित अनुसार रहेगी।

  • गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी सौगात दी है। 23 साल बाद शिक्षा विभाग में 14,580 व्याख्याताओं, शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
  • लोक शिक्षक संचालनालय की ओर से जारी विज्ञापन में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भी भर्ती की जाएगी।
  • 1995 के बाद से प्रदेश में नियमित शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई थी। 26 जनवरी को भूपेश बघेल ने परेड जल्द ही प्रदेश में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द की घोषणा की थी।
  • भर्ती की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का विलंब न हो, इसलिए लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पहले ही शिक्षकों के पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।
  • भर्ती ई और टी संवर्ग की भी भर्ती की जाएगी। पदों पर भर्ती लेने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को दी गई है।
  • 26 मार्च से शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 13 जून तक थी। जिसे बढ़ा अब 16 जून की रात्रि 12 बजे तक कर दी है।
  • तीन स्तर पर होने वाली परीक्षा में संचालक लोक शिक्षक, संयुक्त संचालक संभागीय कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी के अंतर्गत की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here