जोगी कांग्रेस ने नेता ने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को लिखा पत्र.. खुर्सीपार बीएसपी हॉस्पिटल को पुन: खोलने की मांग..

0
122

भिलाई 25 अप्रैल, 2020। जोगी कांग्रेस ने लिखा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र खुर्सीपार स्थित बीएसपी अस्पताल को खोलने की मांग की है। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) खुर्सीपार मण्डल अध्यक्ष अनुरूध वर्मा ने छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख है कि खुर्सीपार स्तिथ बीएसपी स्वास्थ केंद्र विगत 21 मार्च कोरोना कोविड 19 महामारी सक्रमण जैसे गम्भीर बीमारी के कारण इसे बिना किसी सूचना के बंद कर दिया गया है। और ना हि किसी को ये भी नहीं पता है। कि स्वास्थ्य केन्द्र कब खुलेगा। बीएसपी स्वास्थ्य केन्द्र के सूचना पटल पर भी इसकी बन्द की जानकारी सूचना पटल पर भी नहीं दी गयी।

अनुरु ने बताया कि खुर्सीपार क्षेत्र में करीब बीएसपी के करीब 4000 हज़ार आवास है। जिसमें बीएसपी के वर्तमान कर्मचारी और पूर्व कर्मचारी निवास करते है। साथ ही भिलाई 3 , डबरापारा , कैम्प छेत्र में भी बीएसपी के वर्तमान और पूर्व कर्मचारी निवास करते है। और इलाज़ करवाने खुर्सीपार स्वास्थ केन्द्र आते है। आये दिन यहां 100 से अधिक मरीज़ स्वास्थ्य की जांच और दवा रिपीट करवाने आते है। स्वास्थ्य केन्द्र बंद होने से सभी मरीज परेशान है। और यहा खुर्सीपार के लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़  (जे) खुर्सीपार मंडल अध्यक्ष अनुरूध वर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जी को पत्र लिख के माँग की है कि खुर्सीपार बीएसपी स्वास्थ्य केन्द्र को पुनः खोले जाने के लिए बीएसपी स्वास्थ प्रबंधन से मांग करे।