सांसद सुनील सोनी और भाजपा को गरीबों, मजदूरों और किसानों से कोई सरोकार नहीः मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया

0
143

रायपुर 25 अप्रैल, 2020। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि रायपुर लोकसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश के गरीबों, मजदूरों और किसानों से कोई सरोकार नहीं है । भाजपा के पिछले सरकार में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में भाजपा नेताओं ने जिस प्रकार से कमीशनखोरी, गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार की है वह जगजाहिर है । भाजपा ने पिछले पन्द्रह सालों में कल्याण मंडल में जो गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार की है, उसकी विभागीय जांच की जा रही है । जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी और ढोल की बहुत बड़ी पोल सबके सामने होगी । डॉ. डहरिया ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल एवं चुनौतीपूर्ण व दुःखद घड़ी में सुनील सोनी और भारतीय जनता पार्टी ने केवल लोगों का भावनाएं भड़काने का काम किया है । श्री सोनी और भाजपा द्वारा असत्य का सहारा लेकर धर्म के नाम पर लोगों में नफरत फैलाने, आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा है, जो निंदनीय है ।

  • कोरोना के संकटकाल में सांसद सुनील सोनी और भाजपा ने भावनाएं भड़काने, धर्म के नाम नफरत फैलाने का ही काम किया है
  • भाजपा की सरकार पिछले पन्द्रह सालों में केवल कमीशनखोरी, गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार ही किया है
  • छत्तीसगढ़ से सांसद होने के बावजूद श्री सुनील सोनी का मुख्यमंत्री कोष में कोई अंशदान नहीं करना दूषित मानसिकता का प्रतीक

मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि सांसद सुनील सोनी एवं उनकी भाजपा की सरकार ने पिछले पन्द्रह सालों में मज़दूरों, किसानों के हित में कोई काम नहीं किया, ना ही आम मजदूरों, गरीबों, खेतिहरों की बात किया और न ही छोटे और लघु व्यवसायियों की बात की।

कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश के वास्तविक गरीबों, मजदूरों और किसानों के हित में काम कर रही है और केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी का सरकार है । केन्द्र और भाजपा शासित राज्य आर्थिक मंदी से गुजर रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किसानों, गरीबों और व्यवसायियों के हित में लिए गये लाभकारी फैसले के कारण मंदी के दौर में भी छत्तीसगढ़ में इसका कोई प्रभाव नहीं है । भारतीय रिजर्व बैंक ने भी छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति की सराहना की है। इन सब स्थितियों को देखते हुए सांसद सुनील सोनी और भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द हो रहा है । उनके पास कहने को कुछ नहीं है । इसीलिए उनके द्वारा उलजूलूल बयान जारी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है ।

मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि खातों में पैसा भेजने की मांग करने वाले सुनील सोनी को खुद उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने दो साल के लिए पैसा भेजना बंद कर दिया
है । इससे बौखला कर सुनील सोनी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं । श्री सोनी अनाप सनाप तथा झूठे आरोप-प्रत्यारोप और बयान बाजी की राजनीति का सहारा ले रहे हैं । श्री सुनील सोनी ने स्वयं छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों के लिए और प्रदेश के गरीबों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में छत्तीसगढ़ के सांसद के रूप में अपना अंशदान नहीं दिया, जबकि सुनील सोनी छत्तीसगढ़ के लोगों के वोटों से चुनाव जीतकर लोकसभा सदस्य बने हैं । सुनील सोनी को मोदी की चापलूसी और भारतीय जनता पार्टी के ध्वज प्रणाम करने से फुर्सत नहीं है जो वे गरीबों की चिंता करेंगे ।