कोविड से लड़ाई में जेएसडब्ल्यू की नायाब पहल, शुरू की प्रशासन को मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई

0
94

रायपुर। प्रदेश को ऑक्सीजन की कमी से निजात दिलाने के लिए अब एक और औद्योगिक इकाई ने पहल की है । रायगढ़ के नहरपाली स्थित उद्योग जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट लिमिटेड ने मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन और आपूर्ति शुरू कर दी है । इस इकाई से टैंकर की सहायता से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है ।
आपदा की चिंगारी ने बतौर महामारी देशभर में हाहाकार मचा रखा है । कोविड के इस दौर में लोगों की जिंदगी बचाने के लिए जहां एक ओर शासन-प्रशासन की ओर से हर तरह के जतन किए जा रहे हैँ , वहीं उद्योग जगत भी इस काम में पीछे नहीं है । इसी कड़ी में रायगढ़ के नहरपाली स्थित औद्योगिक इकाई जेएसड्ब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट लिमिटेड ने प्रशासन को मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी है । टैंकर की सहायता से मेडिकल ऑक्सीजन को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जा रहा है जिससे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी दूर की जा सके और कोविड पीड़ितों को असमय काल के गाल में ना समाना पड़े । मंगलवार को अबिकापुर के लिए दो ऑक्सीजन टैंकर रवाना किए गए , वहीं इससे पहले शुक्रवार को भी दो ऑक्सीजन टैंकर भेजे जा चुके हैं । जेएसडब्ल्यू प्रबंधन के मुताबिक महामारी के इस दौर में उनकी तरफ से बगैर शुल्क शासन को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रहेगी । महामारी के साथ जंग में उनके संस्थान ने भी भागीदारी के लिए कमर कस ली है और संकट की इस घड़ी में वो हर संभव तरीके से कोविड पीड़ितों की मदद के लिए तैयार हैं ।वहीं प्रबंधन ने टैंकर उपलब्ध कराने में सहयोग के लिए कलेक्टर का आभार जताया ।