VIDEO: समता कॉलोनी पहुंचे जुनेजा, बड़े बुजुर्गों से आर्शीवाद लेते हुए बोले- एक बार फिर दे मौका, इधर उत्कल समाज का मिला समर्थन

0
83

रायपुर 13 नवंबर 2018। रायपुर उत्तर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा छठ पूजा उत्सव में समता कॉलोनी पहुंचे। जुनेजा ने छठी माता का आशीर्वाद लिया और वहां मौजूद लोगों को छठ पूजा उत्सव की बधाई दी।

उत्तर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा सबसे पहले रमण मंदिर वार्ड स्थित जागृति नगर, राजीव गांधी वार्ड गली नम्बर 1,2,3,4, मदर टैरेसा अवॉर्ड में सघन घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क किया।

रमण मंदिर वार्ड जागृति नगर में हनुमान मंदिर, गौरा चौराहा, काली मंदिर, रेलवे क्वार्टर, दुर्गा चबूतरा के क्षेत्रों में रहने वाले उत्कल समाज के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। महिलाओं से आग्रह करते हुए पुनः सेवा का अवसर प्रदान करने अपील की।

जुनेजा के जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने वर्तमान विधायक की निष्क्रियता पर बेहद आक्रोश व्यक्त करते हुए नाराजगी जाहिर की और कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव से ही हम उत्कल वासियों का सुख दुख का सहारा रही है। जो मूलभूत सड़क, नाली, पानी, बिजली सफाई की व्यवस्था आपके पिछले विधानसभा कार्यकाल में हुआ उसे स्मरण करते हुए परिवर्तन की बात कहीं।

उत्तर विधानसभा के मदर टेरेसा वार्ड में जुनेजा और मेयर प्रमोद दुबे ने जनसभा की। जिसमें महापौर प्रमोद दुबे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कुलदीप जुनेजा के समर्थन में वोट करने की अपील की, जहां लोगों का बेहद प्यार और समर्थन प्राप्त हुआ।

जनसंपर्क के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, होरीलाल यादव, दुर्बल महानंद, राधे लाल सोनी, सुरेश नायक, दिवाकर नायक, मकरंद तांडी, कुमार चंद्र, मुरली यादव, नंदकिशोर महानंद, अजय जोशी, चतुर सिक्का, विजय सिक्का, मुकेश सोना, पार्थो टांडी, अंकुर नायक, राजू नायक मौजूद रहे।

फाफाडीह के राजीव गांधी वार्ड गली नंबर 1, 2, 3, 4, प्राणनाथ मिशन हॉस्पिटल शिव मंदिर, फाफाडीह मुख्य मार्ग, जनसंपर्क किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय पाठक, रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे, किशनचंद लखवानी, गुलाब मखीजा, प्रवेश लखवानी, संजय लखवानी, अरशद खान, सागर तांडी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here