चुनावी संपर्क के दौरान गौरव से बोले अमर अग्रवाल- अब शहर को स्मार्ट सिटी बनाना ही मेरा सपना

0
168

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल मंगलवार को रिंग रोड नं.-2, मिनी बस्ती, ओमनगर, मंदिर चौक जरहाभाठा, सिंधी कालोनी, राजेन्द्र नगर और तिलक नगर में घर-घर जाकर मतदाताओं से आर्शीवाद मांगा। इस दौरान युवाओं और महिलाओं ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया।

अमर अग्रवाल के निवास कार्यालय में कांग्रेस की उपाध्यक्ष शशि देवागंन, कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना वर्मा तथा मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी अरूण सिंगरौल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रत्याशी ने उन्हें केसरिया साफा पहनाकर स्वागत किया।

अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान अमर अग्रवाल ने एक विकसित महानगर तथा स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जनादेश मांगा। प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने बिलासपुर की सभा में पूरी धनराशि देने का वायदा किया है। घरों से रोजाना कचरा उठने और वातानुकुलित सिटी बस सेवा से इसकी शुरूवात हो चुकी है। झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को पूर्ण विकसित पक्का मकान देने का संकल्प भी इस अभियान का हिस्सा है। पानी की उपलब्धता और स्वच्छ आबोहवा के कारण लोग बिलासपुर शहर में ही बसना चाहते है। चुनाव के बाद सैकड़ों रूपयों की लागत से बनने वाली स्मार्ट सिटी का काम शुरू हो जायेगा।

भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने कहा कि, इसके साथ ही शहर में सुपर- स्पेशलिस्टी अस्पताल और कोनी में 40 करोड़ रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त कैंसर अस्पताल की सौगात मिलेगी, ईलाज के लिए किसी को भी दूसरे शहर नहीं जाना पडे़गा, जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here