जामुल में OPEN हुआ KH इंटरनेशनल, बैगलेस होगा स्कूल, और कई सुविधा, पैरेंट्स के लिए खोला गया कार्यालय…

0
97

27 फरवरी 2019, भिलाई। जामुल क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं को देखते हुए यहां इंगलिश मीडियम स्कूल “केएच इंटरनेशनल ( किड्स) स्कूल” की शुरुआत होने जा रही है। पैरेंट्स की इंक्वारी को देखते हुए विधिवत पूजा अर्चना कर स्कूल में कार्यालय प्रारंभ कर दिया गया है ताकि उन्हें एडमिशन फार्म और अन्य जानकारी लेने में सुविधा हो। कार्यालय खुलने के बाद जामुल सहित नंदिनी टाउनशिप, अहिवारा के पैरेंट्स पहुंच कर एडमिशन को लेकर इंक्वारी कर रहे हैं।

  • जामुल क्षेत्र के नन्हें बच्चों के लिए अच्छे स्कूल काफी दूर होने के कारण यहां के पैरेंट्स काफी परेशान थे।
  • पैरेंट्स ज्यादा दूर अपने नन्हें बच्चों को नहीं भेजना चाहते।
  • कुछ पैरेंट्स मजबूरी में बच्चों को दूर के स्कूल में भेज तो रहे हैं लेकिन उन्हे काफी दिक्कतें हो रहा हैं।
  • यही कारण है कि वे लंबे समय से सीबीएसई स्कूल का इंतजार कर रहे थे।
  • केएच ग्रूप ऑफ स्कूल ने यहां के लोगों की परेशानी को देखते हुए उनसे वायदा किया था कि जल्द ही वे इस दिशा में कदम उठाएंगे।
  • वायदे को पूरा करते हुए केएच इंटरनेशनल किड्स स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया।
  • इस स्कूल में कक्षाएं बैगलेस होंगी ताकि बच्‍चों पर बस्ते या बोझ न पड़े।
  • जामुल क्षेत्र में केएच ग्रूप की एक नई शाखा के आने से यहां के लोगों में काफी उत्साह है।
  • रोजाना काफी संख्या में पैरेंट्स स्कूल कार्यालय पहुंच रहे हैं तथा एडमिशन और स्कूल की अन्य सुविधाओं की जानकारी ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here