भारत ने ढेर किया पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16, तीन किमी अंदर जाकर मारा, साथ ही PAK बॉर्डर के इलाकों में हाई अलर्ट, कश्मीर-पंजाब में हवाई सेवा रद्द…

0
64

27 फरवरी 2019, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में एयर स्ट्राइक (Air Strike) करने के अगले ही दिन भारतीय वायुसेना (India Air Force) ने अपनी सीमा में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के दो एफ-16 विमान भारत के हवाई क्षेत्र में घुसे थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पहले इन दोनों विमानों को अपनी सीमा से बाहर खदेड़ा और इसके बाद F-16 विमान को मार गिराया। बताया जा रहा है कि भारत ने नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी क्षेत्र के 3 किलोमीटर अंदर जाकर इस विमान को मार गिराया है। हालांकि अभी इस विमान के पायलटों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। हमले के बाद से ही पाक की ओर से LoC पर जारी गोलीबारी के बीच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया और सीमा में उसके 2 विमान घुस आए और पाक की ओर से इस हरकत के बाद कई जम्मू-कश्मीर और पंजाब के एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है।

सीमा पर पाकिस्तानी विमान की हरकतों के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से एहतियात बरतते हुए भारत और पाकिस्तान की सीमा से जुड़े एयरपोर्ट और एयरस्पेस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू, श्रीनगर, लेह और चंडीगढ़ एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है और कई उड़ानों को रोक दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here