कल खुर्सीपार को मिलेगी इंडोर स्टेडियम की सौगात, पीसीसी चीफ अमरजीत भगत के हाथों कल मेयर देवेंद्र कराएंगे भूमिपूजन, जानिए स्टेडियम में क्या कुछ होगा…

0
91

22 जून 2019 भिलाई। भिलाई नगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव की पहल से खुर्सीपार क्षेत्र का प्रथम ऑडिटोरियम और इनडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। जिसका कल रविवार की शाम को करीब 5 भूमिपूजन किया जाएगा। भूमपूजन समारोह पर मुख्यअतिथि के रूप में सीतापुर विधायक व प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत होंगे। अमरजीत भगत खुर्सीपार में 3 करोड़ की लागत से बनने वाले  इंटरनेशनल इनडोर स्टेडियम व ऑडिटोरियम का होगा भूमिपूजन करेंगे।

इस समारोह में भिलाई नगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव अध्यक्षता करेंगे।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि, निगम के अधिकारी और वार्डवासी सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित होंगे। स्टेडियम निर्माण की सभी सरकारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब रविवार शाम को इसका भूमि पूजन किया जाएगा। उसके बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस स्टेडियम के नर्मिाण की खबर से पटरीपार इलाके सहित टाउनशिप के लोगों में भी हर्ष का माहौल है। मेयर देवेंद्र यादव ने भिलाई और खास कर पटरीपार इलाके की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। 

जानिए क्या-क्या खेल की होगी सुविधा

  • बैडमिंटन कोर्ट बनाएं जाएंगे। दोनों में वुडन फ्लोरिंग होगो।
  • स्क्वाश रूम होगा, यह भी वुडन फ्लोरिंग वाला होगा।
  • कोर्ट टेबल टेनिस के होंगे, ये एक ही इन्डोर स्टेडियम में होंगे।  
  • कैरम रुम में 3 बोर्ड खिलाड़ियों के लिए होंगे।
  • 6 टेबल शतरंज कक्ष में होंगे।
  • 30 मीटर बाई 17 मीटर का एक हॉल भी होगा जहां खेल शक्षिा व मिटिंग आदि कर सकेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here