किशनपुर हत्याकांड: राजभवन ज्ञापन सौंपन जा रहे ग्रामीणों को पिथौरा पुलिस ने NH- 353 के पास रोका… CBI जांच की मांग को लेकर साइकिल से निकाली थी रैली… देखें वीडियो…

0
186

महासमुंद 25 फरवरी, 2020। किशनपुर हत्याकांड की CBI जांच की मांग को लेकर आज परिजनों और ग्रामीणों द्वारा रैली निकलने की कोशिश की गई। जिसे महासमुंद पुलिस ने पिथौरा थाना इलाके के नेशनल हाइवे 353 के पास रोक लिया। बताया जा रहा है कि महासमुंद पुलिस ने ग्रामीणों को थाने में बिठा लिया हैं। जिन्हे रायपुर तक आने नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि किशनपुर हत्याकांड की CBI जांच की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने वाले थे। लेकिन पुलिस ने सभी ग्रामीणों को बीच रास्ते में ही रोक दिया।

साहू समाज की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता साहू ने बताया कि किशनपुर पिथौरा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम में चेतन साहू ,उनकी पत्नी योग माया साहू ,पुत्र तन्मय साहू ,कुणाल साहू की नृशंश हत्या 31 मई 2018  की मध्यरात्रि  को कर दी गई थी। जिसे साहू समाज के प्रतिनिधि गण तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी से मिलकर नारको टेस्ट की मांग की गई, प्रकरण में नारको टेस्ट भी हो गया परंतु अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं गया। मृतक के परिजनों और सामाजिक व ग्रमीणोंके द्वारा  उक्त घटना की सीबीआई जांच कराने एवं मुख्य आरोपी को  शीघ्र पकड़ने  एवं उचित न्याय दिलाने  की हेतु सामाजिक एकता दिखलाते हुए तेलीबांधा तालाब से राजभवन रैली के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को इस विषय पर ज्ञापन सौंपने की योजना थी। बता दें ग्रामीण पिथौरा से रायपुर साइकल से आ रहे थे। लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही परिजनों और ग्रामीणों को रोक दिया गया।

वहीं महासमुंद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि पिथौरा थाने में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। ब्लकि पिथौरा से रायपुर से रैली निकालने की परमिशन मांगी थी। लेकिन हमने सुरक्षा से लिहाड से परमिशन नहीं दिया। जबकि हमने कहा था कि हमें ज्ञापन सौंप दे हम उचित माध्यम से आपकी बात पहुंचाएंगे। फिर भी ग्रामीणों ने बात नहीं मानी। और बिना इजाजत के रैली निकालने की कोशिश की है। जिन्हें अलग—अलग किया गया है। रैली करने से रोका गया है। ये भी बताया कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

जानें क्या हैं पूरा मामला.. पढ़ें पूरी खबर..