GATE 2020 के टॉपर कल्पित अग्रवाल के बारे में जानिए… दुर्ग BIT से पूरी की पढ़ाई.. अब देशभर में छाए.. कहा- लगन और मेहनत से मिलती है सफलता…

0
411

भिलाई। कहते हैं दृढ़ संकल्प और मेहनत के आगे सब हार जाते है। इसे साबित किया है दुर्ग BIT के छात्र रहे कल्पित अग्रवाल ने। उन्हें जिद थी नंबर वन आने की। नंबर वन से नीचे मंजूर नहीं था। इसलिए तीसरी बार एग्जाम दिया। गेट के नतीजे ने रायपुर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ को सुर्खियों में ला दिया है। देशभर में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन में पहली रैंक हासिल करने वाले कल्पित कहते हैं कि हार न मानना मेरे एटिट्यूड में शामिल है। जब वर्ष 2018 में एआईआर 1582 आई थी तभी मैंने तय कर लिया था कि बनना है तो टॉपर। दूसरा अटेंप दिया 2019 में जिसमें बढ़कर 982 तक पहुंचा। उस वक्त मुझे कोई न कोई अच्छी आईआईटी मिल सकती थी लेकिन लक्ष्य से भटकना मैंने सीखा ही नहीं, यह सीख मुझे पिताजी से मिली थी। आज मैं बेहद खुश हूं कि मनचाहे आईआईटी में दाखिला ले सकूंगा।

BIT दुर्ग में पढ़ते है कल्पित

रायपुर के पचपेढ़ी नाका के रहने वाले कल्पित अग्रवाल ने बताया, बीआईटी दुर्ग से बीई करते वक्त चौथे सेमेस्टर से मैंने तैयारी शुरू कर दी थी, जो कि वहां से पासआउट होने के बाद तक जारी रही। क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों जरूरी हैगेट की तैयारी करते वक्त मैंने पाया कि पढ़ाई में क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों जरूरी है। आपको ज्यादा से ज्यादा पढऩ़ा है और उसमें गुणवत्ता भी होनी चाहिए।

नींद खोकर हासिल किया मुकाम

एग्जाम में बेहतर परफॉर्म करने के लिए आपकी नींद काफी मायने रखती है। पिछले साल मैं रातभर पढ़ा और सुबह 5 बजे सोया था। साढ़े 6 बजे उठ गया। इस तरह मेरी नींद अधूरी थी जिसका खामियाजा पेपर हॉल में भरना पड़ा। अच्छे माइंड के लिए नींद जरूरी है। अब ये आप अपनी सुविधा के हिसाब से पूरी करें।

इस स्ट्रेटजी से की पढ़ाई

सिलेबस से रिलेटेड जितनी भी किताबें थी मैंने दो-दो बार पढ़ी। रिवीजन के नोट्स बनाए। इन नोट्स को बार-बार रिवाइज किया। 3 साल के सारे सवाल सॉल्व किए।

मैं पढ़ाई में पूरी तरह फोकस्ड था। 2018 के लिए तैयारी शुरू करने के बाद अब तक एक ही फिल्म देखा अवेंजर्स एंड गेम। सोशल मीडिया से दूरी थी लेकिन न्यूज के लिए मैंने फेसबक यूज किया। कभी-कभार इंस्टाग्राम देख लेता था।

इस बार मैंने अपनी स्ट्रेटजी में एक चीज शामिल की। वह यह कि जो चीजें मुझे कम आती थी या मुश्किल लगती थी उसे बार-बार लिखता था। इससे मेरा कॉन्फिडेंस बिल्डअप हुआ और चीजें आसान होने लगीं।

गोल को हासिल करने के लिए मैं कोई मौका नहीं चूकना चाहता था। मैंने मॉक टेस्ट की दो सीरीज पूरी कर ली थी। तीसरी ऑलमोस्ट शुरू भी कर चुका था। आप जितना ज्यादा ऑनलाइन टेस्ट देंगे उतने ही मजबूत होते जाएंगे।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें..

आईआईटी दिल्ली ने गेट 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और कट ऑफ मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitd,ac.in या gate.iitd.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीवारों की सुविधा के लिए यहां नीचे गेट 2020 का पूरा रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स दिए जा रहे हैं जिसे उम्मीवार डाउनलोड कर सकते हैं।

गेट 2020 की बात करें तो आईआईटी दिल्ली ने सामान्य, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट ऑफ 100 रखा है। रिजल्ट के साथ ही रिस्पांस शीट और प्रश्नपत्र के साथ ही GATE 2020 के फाइनल आंसर की भी जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अब आंसर की भी गेट की वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

GATE Subject Wise Toppers List
GATE 2020 CUT OFF