जानिए आखिर क्यों कहा अजय चंद्राकर ने कि मुख्यमंत्री को पूरा विश्व देखता है, पता नहीं अब झरोखे से या टॉवर से

0
87

रायपुर : मानसून सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा की गई जिसमें बीजेपी के विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार को जमकर घेरा। अजय चन्द्राकर ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री को पूरा विश्व देखता है। अब ये पता नहीं झरोखा से देखते है या टॉवर में चढ़कर देखते हैं। यह बात उन्होंने भूपेश बघेल की ओर इशारा करते हुए कही। चंद्राकर ने कहा यह पहली बार है कि कर्ज़ के ब्याज के लिए अनुपूरक बजट लाया जा रहा है। कुल अनुपूरक 3800 करोड़ है जिस पर 75 प्रतिशत ऋण और ब्याज चुकाने में जा रहा है। जिस तरह से वित्तीय प्रबंधन हो रहा है उससे भूपेश बघेल को 100 साल झेलेंगे

अध्यक्ष ने पूछा झेलेंगे या याद करेंगे।
इस बात पर विधानसभा अध्यक्ष ने हँसते हुए कहा की झेलेंगे या याद करेंगे। राज्य में सबसे खराब वित्त प्रबंधन की ओर से है।

2023 तक गढ़बो छत्तीसगढ़ ‘बोरबो छत्तीसगढ़’ हो जाएगा

चंद्राकर ने कहा कि 2023 तक गढ़बो छत्तीसगढ़ गायब ही हो जाएगा। ये 6 प्रतिशत तक ऋण की मांग कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में 4 % जीडीपी घट सकता है

अन्य आरोप

चंद्राकर ने कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा की आज तक ऐसा नहीं हुआ कि cm ने अपनी अनुशंसा ब्यूरोक्रेट के पास भेजी हो। मैं होता तो इस्तीफा दे देता।

सरकार के पास पैसा नहीं
उन्होंने कहा सरकार के पास पैसा नहीं है, ये जनहित के काम पूंछ दिखाकर बात कर रहे हैं। वहीं राम वन गमन पथ की प्रशासकीय अनुमति नहीं हुई और शिलान्यास नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ भवन और टेनिस अकादमी की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है। जबकि जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क में 347 दुकानें स्वीकृत हो गई। जनता को इतना मत समझो।।

15 संसदीय सचिव – वाह रे मितव्ययिता

अधिकांश विधेयक कांग्रेसियों को नियोजित करने लाये हैं। ओलिंपिक संघ का उपाध्यक्ष मैं हूँ, और मुझे सूचना तक नहीं

कलेक्टर की मंडी है। आप रेत कितना बिकवा सकते हैं। कितना नकली शराब बिकवा सकते हैं। किसी कलेक्टर में रेत माफिया पर कार्यवाही नहीं कर सकते।
साथ ही चंद्राकर ने टीएस सिंहदेव से कहा कि सिंह जी, आप रनिंग मैट मत बनिये, लीडर