दुर्ग-भिलाई में पहली बार, 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स का डाउट क्लियर करने कोटा से आएगी एक्सपर्ट्स की टीम, 17 को ओपन सेशन, रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं, अटेंड करने यहां करना होगा सिर्फ एक कॉल…

0
127

12 फरवरी 2019 भिलाई। एजुकेशन हब दुर्ग-भिलाई के उन स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है जो 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। उनके लिए केएच मेमोरियल स्कूल द्वारा ओपन कैंपस का आयोजन किया जा रहा है। दुर्ग-भिलाई में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोटा से एक्सपर्ट्स आकर यहां के बच्चों का डाउट्स क्लियर करेंगे।
इसके लिए जवाहर नगर स्थित केएच मेमोरियल स्कूल कैंपस में 17 फरवरी को ओपन डाउट सेशन का आयोजन किया गया है। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाला यह सेशन चलेगा पूर्णतया नि:शुल्क है। रजिस्ट्रेशन के लिए भी कोई फीस नहीं ली जाएगी। सेशन में कोटा से आए एक्सपर्ट फैकल्टी स्टूडेंट्स के सभी डाउट क्लियर करेंगे। यह सेशन केवल साइंस ग्रुप के बच्चों के लिए है।

इसलिए जरूरी है यह सेशन…

  • भिलाई में स्कूलों की काफी संख्या है तथा इसमें पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या हजारों में है।
  • ये स्टूडेंट प्रश्न पेपर हल करते समय बेसिक में कहीं कहीं फंसते हैं।
  • सीबीएसई में कई प्रश्न घुमावदार होते हैं जिसके कारण स्टूडेंट प्रश्नों को अटैम्प नहीं करते।
  • कुछ स्टूडेंट अटैम्प करते भी हैं तो उनका तरीका सही नहीं होता।
  • इस सेशन में कोटा से आए एक्सपर्ट फैकल्टी इन सारी दिक्कतों को दूर करेंगे।
  • बोर्ड परीक्षार्थियों के छोटे डाउट से लेकर टफ डाउट तक क्लियर किए जाएंगे।
  • एक्सपर्ट बताएंगे कि प्रश्नों को जल्दी कैसे साल्व करना है ताकि 3 घंटे के भीतर प्रश्न पेपर आसानी से साल्व हो जाए।
  • कोई प्रश्न छूटने न पाए. इस सेशन में भिलाई क्षेत्र के किसी भी स्कूल के बोर्ड परीक्षार्थी भाग ले सकते हैं।
  • स्कूल मैनेजमेंट ने इस वर्ष घोषणा की है कि भिलाई के किसी भी स्कूल के बोर्ड परीक्षार्थी जिनके 97% से ऊपर मार्क्स आएंगे उन्हें ₹25 हजार का कैशबैक प्राइस दिया जाएगा।
  • मैनेजमेंट ने उम्मीद जताई है कि बोर्ड परीक्षार्थी इस ओपन डाउट सेशन का पूरा फायदा उठाएंगे।
  • सेशन में भाग लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स इन मो.नं. पर रजिस्ट्रेशन कराएं. मो.नं- 9981392164, 9827945244, 7389789678, 9303939017 पर कॉल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here