हाइवे किनारे प्लाट-बंगला की चाहत रखने वालों के लिए बेहतरीन अवसर, कल से भिलाई-रायपुर के बीच लांच हो रहा मेगा टाउनशिप…

0
83

16 अगस्त 2019, रायपुर। अविनाश ग्रुप और रत्ना बिल्डर एक साथ मिलकर 17 और 18 अगस्त को अपना मेगा टाउनशिप प्रोजेक्ट अविनाश ट्विनसिटी लॉन्च करने जा रही है। प्रोजेक्ट रायपुर और भिलाई के बीच कुम्हारी के टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे से लगा हुआ है। अविनाश ट्विन सिटी के डायरेक्टर आनंद सिंघानिया और डायरेक्टर सुनील अग्रवाल के मुताबिक रायपुर और भिलाई के बीच स्थित प्रोजेक्ट में रहने वालों को एक तरफ रायपुर की फास्ट लाइफ की सुविधा मिलेगी। वहीं दूसरी ओर एजुकेशन हब भिलाई के भी नजदीक होगा। यहां रहने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स, बिजनेसमैन, अर्ध शासकीय सेवा करने वालों को दुर्ग भिलाई के साथ-साथ रायपुर, नया रायपुर जाने में सुविधा होगी।

नेशनल हाईवे और ट्रेन कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ ये प्रोजेक्ट प्रस्तावित मेट्रो के पास है। यही नहीं प्रस्तावित खारुन रिवर फ्रंट परियोजना का भी लाभ रहवासियों को मिलेगा। प्रोजेक्ट से रायपुर रेलवे स्टेशन 11 किलोमीटर, एम्स हॉस्पिटल 5 किलोमीटर और एक तरफ रायपुर एयरपोर्ट तो दूसरी ओर भिलाई इस्पात संयंत्र तक की दूरी 30 मिनट में तय की जा सकेगी। इस लोकेशन से सिर्फ कुछ ही मिनट में स्कूल-कॉलेज सुपरमार्केट पार्क पहुंचा जा सकता है। अविनाश ट्विनसिटी को लॉन्चिंग के पूर्व ही ग्राहकों द्वारा प्रोजेक्ट की बुकिंग करा रहे हैं।

नेशनल हाइवे से गुजरने वालों की रहती है नजर

डायरेक्टर सुनील अग्रवाल बताते हैं कि दुर्ग-भिलाई से रायपुर जाने वाले और रायपुर से दुर्ग आने वाले लोगों की नजर अविनाश टाउनशिप पर रहती है। नेशनल हाईवे से लगा ये प्रोजेक्ट लोगों को काफी आकर्षित करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here