माओवादियों की धमकी: नक्सली दशहत के कारण 17 पंचायतों में एक भी कैडिडेंट नहीं भरे नामांकन

0
77

कांकेर 8 जनवरी, 2020। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अब भी बस्तर के कई इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहीं वजह है कि आज भी यहां जनप्रतिनिधि नहीं मिल रहे। नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को सुनाए गए फरमान के बाद कई पंचायतों में कैंडिडेट नामांकन नहीं भरे है। सूत्रों अनुसार, नक्सली फरमान के चलते अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा ब्लॉक के 17 ग्राम पंचायतों में नामांकन नही भरे गए। नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान करते रहे हैं। माओवादियों की धमकी से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। नक्सली धमकी के कारण चुनाव पर पड़ रहे इस प्रभाव के संबंध में फिलहाल सरकारी बयान अथवा पुष्टि नहीं मिले हैं।