शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को तेलंगाना सरकार ने नियुक्त किया डिप्टी कलेक्टर, परिवार को 5 करोड़ का चेक देने खुद CM पहुंचे….

0
877

तेलंगाना 23जून, 2020। 15 जून को चीन के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए। अब शहीद हुए जवानों के परिवार की जिम्मेदारी बहुत अहम होती है। क्युकी कई बार ऐसा देखा गया है कि जो जवान देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हो जाते है उनके परिवार को संभालने के लिए और कोई नहीं होता। बता दे, गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों में कर्नल संतोष बाबू भी एक सैनिक थे।अब उनकी शहादत के बाद उनकी पत्नी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलक्टर  नियुक्त कर दिया है।

आपको बता दे, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस बात की घोषणा की और कर्नल संतोष की पत्नी को सूर्यपेट जिले का डिप्टी कलक्टर बनाया है। तेलंगाना सरकार का ये फैसला काफी सराहनीय है क्योंकि शहीद संतोष जिन्होंने देश के लिए अपना कर्तव्य निभाया उनके परिवार के प्रति भी देश और सरकार की जिम्मेदारी थी।