धर्मांतरण के मामले ने पकड़ा तूल, बस्तर संभाग से 60 पुजारियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा रायपुर, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात….

0
334

रायपुर, 29 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। धर्मांतरण के मुद्दे पर बस्तर में भी सियासत गर्म है। इस बीच क्षेत्र में धर्मांतरण रोकने बस्तर संभाग के 60 पुजारियों का प्रतिनिधिमंडल रायपुर पहुंचा हुआ है।

राजधानी रायपुर में राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

पुजारियों का कहना है कि बस्तर संभाग में तेजी से धर्मांतरण हो रहे हैं। वहीं आज विरोध जताने रायपुर पहुंचे हैं। पुजारियों के साथ बस्तर महाराज कमल चंद भंजदेव भी मौजूद है। बता दें कि बस्तर संभाग में करीब दो लाख मंदिर हैं। यहां के पुजारी आज राज्यपाल से मुलाकात कर धर्मांतरण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।