फिल्टर प्लांट देखने पहुंचे मेयर देवेन्द्र, अफसरों से बोले- पानी जैसी सुविधा के लिए प्लांट में रखे बैकअप प्लान…

0
130

27 मई 2019, भिलाई। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आज रात्रि 7:00 बजे 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट पहुंचकर ट्रांसफॉर्मर में आई खराबी एवं तकनीकी दिक्कतों के बारे में उप अभियंता प्रकृति जगताप से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
देवेंद्र यादव द्वारा 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी के बारे में पल-पल की खबर लेते रहे हैं। फिल्टर प्लांट पहुंचने पर उन्होंने नए लगाए गए ट्रांसफार्मर का अवलोकन किया जिसके संबंध में ट्रांसफार्मर की क्षमता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की, उसके बाद डीओ फ्यूज के बारे में पूछा कि किस प्रकार से इसका मरम्मत किया जाता है, जिस पर विद्युत का कार्य करने वाले निगम कर्मी ने बताया कि डीओ फ्यूज को चेक किया जाता है कि कहां से फ्यूज उड़ा है।

उसके पश्चात उसी पॉइंट पर उसे ठीक कर लिया जाता है, उपस्थित निगम कर्मचारियों ने बताया कि 6 मोटर लगे हुए हैं जिसमें से तीन मोटर से जल प्रदाय किया जा रहा है एवं तीन मोटर बैकअप के लिए रखे गए हैं। जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर चालू किया जाता है, जल प्रदाय का कार्य सुचारू रूप से जारी है सभी ओवरहेड टैंक में जलापूर्ति करने का काम किया जा रहा है, लगातार टंकियों में पानी भरने की मॉनिटरिंग भी की जा रही है, अभी तक नेहरू नगर, स्मृति नगर, फरीदनगर, छावनी, एवं खुर्सीपार में टंकियों में जलापूर्ति की जा चुकी है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत समस्या आने पर तत्काल अवगत करावे ताकि समय रहते समस्या का निराकरण किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here