मेयर देवेंद्र यादव ने की पहल, शासन ने चुकाया निगम का बकाया बिल

0
141

31 अक्टूबर 2019 भिलाई। जनहित को देखते हुए भिलाई के युवा महापौर और भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने बहुत ही सराहनी पहल की है। महापौर देवेंद्र यादव के पहल से शासन ने नगर निगम भिलाई का बकाया बिल भुगतान कर दिया है। अब नगर निगम भिलाई को बिल देना नहीं पड़ेगा। यही नहीं महापौर देवेंद्र यादव की पहल से अब जल्द ही 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट में बिजली कनेक्शन लगेगा। इससे लंबे समय से रूके 66 एमएलडी का काम शुरू हो जाएगा। और आने वाले गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से जनता को जूझना नही पड़ेगा।

  • नगर निगम भिलाई ने करीब साल भर से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था।
  • इस वजह से बिजली का बिल हर माह बढ़ते-बढ़ते करीब 10 करोड़ तक पहुंच गया है।
  • निगम के पास बिल भुगतान करने के लिए इतना रुपए नहीं है।
  • ऐसे में निगम प्रशासन किस्त में बिल देने की योजना बनाई और कलेक्टर ने भी निगम को राहत देने किस्त में बिल देने की पहल की थी।
  • किस्त में बिल भुगतान करने के लिए निगम प्रशासन तैयार था लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारी नहीं माने।
  • वे एक साथ अपना पूरा बिल भुगतान मांग रहे थे।
  • बिजली कंपनी की जिद की वजह से बिजली कंपनी के अधिकारी 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट में बिजली कनेक्शन नहीं दे रहे थे।
  • लंबे समय से निगम और बिजली कंपनी के अधिकारियों के बीच इस मामले को लेकर विवाद चल रहा था।
  • मामले को सुलझाने के लिए महापौर व भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव जी ने पहल की और सीधे मामले के संबंध में सहयोग करने के लिए सीएम भूपेश बघेल से बात की।
  • सीएम भूपेश बघेल ने महापौर के निवेदश को स्वीकार किया और जनता के हित काे देखते हुए तत्काल सहयोग करने की सहमति दे दी।
  • यही नहीं बताया गया कि शासन ने निगम का बिजली बिल चुकाने के लिए करीब 10 करोड़ 21 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है। अब शासन ही निगम का बिजली बिल चुका देगा।
  • महापौर देवेंद्र यादव ने जनता के हित के लिए यह पहल की है। जिस पर बड़ी राहत निगम प्रशासन को मिली है।
  • इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि अब जल्द ही 66 एमएलडी का काम शुरू हो जाएगा।