भिलाई की इस झुग्गी बस्ती में नहीं चलेगा बुलडोजर, मेयर देवेंद्र की काउंसिल ने योजना बदलने शासन को भेजा प्रस्ताव.. जानिए किस बस्ती का है यह प्रस्ताव..

0
83

भिलाई 3 जुलाई, 2019। भिलाई निगम के महापौर देवेन्द्र यादव की मेयर कॉउसिंल की बैठक में आज अमह निर्णय लिया गया। जिसमें स्लम बस्तियों को न उजाड़ने को लेकर शासन की योजनाओं में फेरबदल करने प्रस्ताव भेजे जाने के लिए स्वीकृति दी गयी।

इन क्षेत्र को लेकर तैयार था प्रोजेक्ट मेयर ने बदलाव करने अपने परिषद दी स्वीकृति

नगर निगम क्षेत्र में एक बड़ी आबादी झुग्गियों में रह रही है जिनकी जमीनों में बहुमंजिला आवास बनाने शासन से स्वीकृति मिली थी जिसके अंतर्गत इंदिरा नगर मॉडल टाऊन के 616 मकान, घासीदास नगर के 1680 मकान, रुआबाँधा बस्ती के 1176 मकान स्लम पुनर्विकास योजना के अंतर्गत तोड़े जाने थे।

जिसे लेकर मेयर ने शासन की योजना में बदलाव करने प्रस्ताव महापौर परिषद की बैठक में लाए जाने निर्देश दिए थे जिसके तहत आज महापौर परिषद में अपने निर्णय में सहमति बनाते हुवे उक्त स्लम पुनर्विकास योजना को मोर जमीन-मोर मकान योजना में परिवर्तन करते हुवे। कब्जेधारियों को ही स्वयं की काबिज भूमि पर शासन की मदद से पक्के मकान बनाने राशि दी जा सके।

उक्त प्रस्ताव आज महापौर परिषद की स्वीकृति से शासन को प्रेषित किया गया है जिससे शहर के बड़ी आबादी क्षेत्र को राहत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here