बजट से पहले अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में सुविधा बढ़ाने राज्यसभा सांसद नेताम ने सदन में रखी मांग, बताया- तीन राज्यों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा…

0
102

नई दिल्ली 3 जुलाई, 2019। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने आज सदन में अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा की कमी का मामला उठाया। नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर सरगुजा संभाग का ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां से 3 ज़िलों के यात्रियों के साथ-साथ उत्तरप्रदेश, झारखंड और मध्यप्रदेश के लोग यहां से यात्रा करते है। लेकिन अम्बिकापुर स्टेशन पर यात्री सुविधा का अभाव है।

नेताम ने सदन के माध्यम से रेलमंत्री से आग्रह किया कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म शेड छोटा है जिसके चलते यात्रियों को अमूमन हर मौसम में कठनाई का सामना करना पड़ता है। इसके निर्माण की आवश्यकता है। अम्बिकापुर स्टेशन के प्लेटफार्म विस्तार, यात्रियों के लिए पानी और शौचालयों की कमी से भी अवगत कराया। साथ ही नेताम ने मंत्री से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर सर्वसुविधायुक्त एक बड़ा प्रतीक्षालय के निर्माण की भी मांग रखी।

बता दें इससे पहले नेताम रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेट कर इस विषय से अवगत करा चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here