दिल्ली में मीटिंग खत्म, चेहरे में स्माइल लेकर राहुल के घर से निकले ताम्रध्वज साहू, एक ही कार में भूपेश, टीएस और महंत निकले, साहू अकेले गए…

0
98

रायपुर/नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो गया है। इस संबंध में शुक्रवार को दोपहर से राहुल गांधी के घर में बैठक हुई। जहां इस पर फैसला हो गया। शाम को बैठक खत्म कर सभी नेता राहुल के घर से निकले। इन सबमें ताम्रध्वज साहू  के चेहरे में चमक देखने को मिली। वे अकेले अपनी कार से राहुल के घर से निकले। जबकि भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत का बॉडी लैंग्वेज थोड़ा अलग था। यही नहीं ताम्रध्वज साहू ने सिर्फ मीडिया से बातचीत की। वहीं बाकी नेताओं ने नो कमेंट कहकर आगे निकल गए।

सूत्रों के मुताबिक बातचीत के दौरान भी सभी दावेदारों ने राहुल गांधी को ही निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया। शाम साढ़े पांच ये बैठक खत्म हुई। बैठक में राहुल गांधी के बंगले से पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रभारी पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू निकल चुके हैं। करीब साढ़े तीन बजे बैठक शुरू हुई थी और दो घंटे तक बैठक चलती रही। इस दौरान छत्तीसगढ़ के कई नेता राहुल गांधी के बंगले के बाहर बेसब्री से घूमते रहे। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री को लेकर सभी बातचीत की है, सभी ने राहुल गांधी पर निर्णय छोड़ा है। अब विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा। कल विधायक दल की बैठक होगी, बैठक में ही नामों पर सस्पेंस खत्म किया जायेगा।

बैठक के बाद भूपेश, सिंहदेव और महंत एक ही गाड़ी से रवाना हुए, जबकि ताम्रध्वज साहू अकेले गये। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएल पुनिया एक गाड़ी से रवाना हुए। वहीं बैठक के बाद ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राहुल गांधी इस पर फैसला लेंगे। राहुल गांधी के फैसले पर किसी को भी ऐतराज नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here