छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 13 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना.. इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी.

0
152

रायपुर |छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 13 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना.. इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के दक्षिण और उत्तर छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो रही है।


• बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। अंबिकापुर में पुल के उपर से पानी बहने से आवागमन बाधित हुआ है। ट्रक और दूसरे वाहन चालक जान जोखिन में पुल पाल करते नजर आए।
• धमतरी से लगे गरियाबंद महासमुंद, सहित अन्य जिलों भी बीते दिनों भारी बारिश हुई। धमतरी शहर में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुकमा में भी कई नाले उफान पर है।
• शहर में बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश होने राजधानीवासियों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। लेकिन बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है।