मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली दुर्ग में बैठक, बोले- तालाबों के किनारे छाया के लिए करें शेड निर्माण ताकि दशगात्र कार्यक्रम के लिए आए लोगों को असुविधा न हो…

0
68

28 मई 2019, दुर्ग। ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम संस्कार के पश्चात् दशगात्र कार्यक्रम में तालाब जाने पर कड़ी धूप का सामना करना पड़ता है। जिन गांवों में तालाबों के किनारे छाया की समुचित व्यवस्था नहीं है वहां दशगात्र जैसे कार्यक्रमों के लिए शेड निर्माण किए जाए। यह निर्देश लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत के सभाकक्ष में गृह मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में माननीय मंत्री ने समीक्षा के दौरान विधानसभा क्षेत्र में राज्य शासन के माध्यम से शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। साहू ने सख्त निर्देश देते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

सर्वे कर ग्रामीणों की समस्या का करें हल –

उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों का सर्वेक्षण कर समस्याओं का निराकरण करने कहा। ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पेयजल सबसे अहम जरूरत है। जहां कहीं भी हैण्डपम्प मरम्मत की जरूरत है, वहां त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने विशेषकर नगपुरा बेलट के लिये पेयजल की व्यवस्था करने कहा। साहू ने पीएचई विभाग के माध्यम से राज्य शासन की नल-जल योजना के अंतर्गत जिन गांव में पानी का स्तर कम है उन गांवों में पानी की व्यवस्था के लिए पानी की टंकी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गावों में पानी टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

दिव्यांग बेटियों को दें सिलाई मशीन –

ताम्रध्वज साहू ने राज्य शासन की योजना के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही सिलाई मशीन योजना से जिले के ग्राम पंचायतों में दिव्यांग महिलाओं एवं बेटियों को सिलाई मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिए जाने के साथ योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन प्रदाय करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें भरण पोषण में आसानी हो सके। इसी प्रकार इस योजना का लाभ गरीब विधवा को भी दिया जाना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में जाकर सर्वे कर गरीब विधवा व दिव्यांग महिलाओं को इस योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए।

तत्काल करें जर्जर शाला भवन एवं आंगनबाड़ी की मरम्मत –

ताम्रध्वज साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शालाओं में पढ़ाई का स्तर शिक्षा गुणवत्ता के आधार पर ऊंचा किया जाए। जिले में जिन शालाओं की मरम्मत की आवश्यकता है, उनका तत्काल शाला खुलने के पहले ही मरम्मत सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को जिले में विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी भवनों का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने कहा।

पशुधन के संवर्धन पर करें विशेष काम –

पशु पालन विभाग के अधिकारी को ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पंचायतों में भी मवेशियों का ईलाज कराने की सुविधा देने के निर्देश दिए। साहू ने ग्रामीण विकास के अधिकारी को नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा स्वीकृत कार्यों का निराकरण शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए। इसके अलावा हर काली मिट्टी के ग्राम पंचायतों में गौठानों का मरम्मत किया जाकर सुव्यस्थित करने कहा। इसके अलावा उन्होंने विभाग के अधिकारी को मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने निर्देश दिए।

अतिक्रमण के मामलों में बरते सख्ती –

ताम्रध्वज साहू ने राजस्व विभाग के अधिकारी को भूमि नक्शा का कार्य सुचारू रूप से करने कहा। उन्होंने अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन पटवारियों की कार्यशैली की लगातार शिकायत ग्रामीण कर रहे हैं उन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। अतिक्रमण के मामलों में भी सख्ती के निर्देश श्री साहू ने दिए।

लंबित प्रकरणों का शीघ्र करें निराकरण –

ताम्रध्वज साहू ने सभी विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा करने के दौरान कहा कि किसी भी कार्य में कोई लापरवाही ना बरती जाए। लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here