मंत्री साहू ने ली PWD अफसरों की मीटिंग, तल्ख अंदाज में बोले- ऐसा इस्टीमेट तैयार करें कि रिवाइज करने की जरूरत ही न हो, बारिश से पहले निर्माण कार्य पूरा करने दिए निर्देश…

0
68

28 मई 2019, दुर्ग। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दुर्ग संभाग के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से और विलंब से समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर इस्टीमेट तैयार करते हैं तो इस बात की न्यूनतम गुंजाइश होनी चाहिए कि इसे रिवाइज किया जाए। उन्होंने कहा कि आज की समीक्षा बैठक का उद्देश्य दुर्ग जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को जानना था।

सबसे पहली प्राथमिकता उन स्कूलों की है जिनमें मरम्मत की जानी है। बारिश पूर्व इनमें कार्य पूरा कर लिया जाए ताकि बच्चों को किसी तरह की असुविधा न हो। साथ ही नव निर्माणाधीन स्कूलों का काम तय समयसीमा में और गुणवत्तापूर्वक किया जाए। क्षेत्र की जनता के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की मांग लोगों की ओर से आती रहती है। इस संबंध में फीडबैक लेते रहें एवं आवश्यक कार्यों के संबंध में प्रस्ताव भेजे। इस पर तुरंत निर्णय लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here