मोदी सरकार देने जा रही बुजुर्गों को बड़ी सौगात, स्वास्थ्य से संबंधित उठाने जा रही है बड़ा कदम, मिलेगी मदद..

0
64

18 अगस्त 2019, नई दिल्ली। मोदी सरकार बुजुर्गों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए उनको स्वास्थ्य से संबंधित सौगात देने जा रही है। सरकार कुछ बड़े कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत उन्हें मुफ्त में कुछ और ऐसे उपकरण दिए जा सकते है, जो उनकी जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है। इनमें गले और घुटने के कॉलर सहित कमर के दर्द को कम करने के लिए बेल्ट जैसे करीब दस और उपकरणों को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है। फिलहाल सरकार की ओर से बुजुर्गो को छड़ी, वॉकर, श्रवण यंत्र, चश्मा जैसे आठ उपकरण दिए जाते है।

इसके साथ ही वयोश्री योजना को पूरे देश में विस्तार देने का फैसला लिया गया है। इसके अंतर्गत अगले पांच सालों में योजना को सभी जिलों में पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। अभी तक यह योजना देश के सिर्फ 327 जिलों में ही लागू है। हालांकि इस साल के अंत तक चार सौ जिलों में योजना को पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान उन जिलों को प्राथमिकता से शामिल किया जा रहा है, जिनके लिए सांसदों की ओर से विशेष मांग आ रही है।

देश में बुजुर्गो की संख्या है 11 करोड़

देश में 2011 के आंकड़े के अनुसार बुजुर्गो की संख्या करीब 11 करोड़ है। इनमें से 70 फीसद से अधिक बुजुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है। इनमें करीब छह फीसद बुजुर्ग बुढापे से जुड़ी अलग-अलग तरह की विकलांगता से पीडि़त है। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2026 तक देश में बुजुर्गो की आबादी बढ़कर करीब 18 करोड़ हो जाएगी।

वयोश्री योजना के विस्तार को लेकर सरकार इसलिए भी उत्साहित नजर आ रही है, क्योंकि इसको विस्तार देने में किसी भी तरह की कोई वित्तीय बाधा नहीं है।, क्योंकि इस योजना का संचालन बैंकों सहित सभी वित्तीय संस्थानों में जमा उस पैसे से किया जाता है, जिसके कोई दावेदार नहीं होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार के पास इस तरह के करीब 14 हजार करोड़ रुपए मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here