गुरुग्राम से एमपी आ रही बस को आगरा में किया हाईजैक, ड्राइवर और कंडक्टर को नीचे उतार यात्रियों को ले गए आरोपी….

0
102

आगरा : ताज नगरी आगरा में बदमाशों ने बुधवार को सवारियों से भरी एक बस को हाईजैक कर लिया है.पुलिस की जानकारी के मुताबिक बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही थी. इस प्राइवेट बस को बदमाशों ने हाइजैक कर लिया. ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर बदमाश बस को अज्ञात जगह ले गए हैं.

घटना बुधवार तड़के सुबह की है हथियारबंद बदमाशों ने थाना मलपुरा इलाके में बस को हाइजैक किया. शुरूआती जानकारी के मुताबिक बस में 34 यात्री सवार बताये जा रहे हैं. ड्राइवर और कंडक्टर ने बस हाइजैक की सुचना पुलिस को दी. हालांकि अभी तक बस की कोई सूचना नहीं मिल पायी है.

चालक के मुताबिक, गाड़ी सवार कुछ लोगों ने तड़के 4:00 बजे बस का पीछा करके रुकवाया। उन्होंने खुद को फाइनेंस कर्मी बताया था। बस को रोकने के बाद उन्होंने इसे अपने कब्जे में ले लिया।इसके बाद बस को लेकर आगे बढ़े। रास्ते में एक ढाबे पर बस को रोका और सभी सवारियों के पैसे वापस करवाये। खाना भी खिलाया।
इसके बाद उन्होंने एत्मादपुर क्षेत्र में चालक को उतार दिया। चालक ने मलपुरा थाने आकर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस में हड़कंप है। बस हाईजैक करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है। पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया है।

बस चालक रमेश के मुताबिक परिचालक रामविशाल निवासी चन्दला, ग्वालियर, हेल्पर भूरा के मोबाइल फोन छीन लिये थे। बदमाश दो कार से थे। एक जायलो कार थी जिसका नम्बर DL12 AC2286 बताया गया है। दूसरी कार के बारे में जानकारी नहीं है। चालक रमेश का आरोप है कि कार में बैठाते समय मारपीट की थी।

बस ग्वालियर में कल्पना ट्रेवल्स की है। ट्रेवल्स के मालिक पवन अरोरा हैं। बस का रंग पीला है और कई जगह कल्पना लिखा हुआ है। चालक रमेश ने बताया कि बदमाश उनके मोबाइल वापस दे गए। बस सवार लोगों ने कोसी मथुरा में कृष्णा ढाबा पर खाना खाया था। सभी बदमाश मास्क लगाए हुए थे।