जब सदन में बोलने मोतीलाल वोरा खड़े हुए तो उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने की तारीफ, बोले- नए सांसद वोरा से सीखे, उनसे प्रेरणा लें…वोरा ने इस विषय को उठाया सदन में

0
153

24 जून 2019 भिलाई/नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इससे पहले राज्यसभा में सांसद अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछ रहे हैं। इस दौरान राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा की तारीफ की और नए सांसदों को उनसे सीख लेने की सलाह दी।

दरअसल, जब कांग्रेस सांसद बोलने के लिए खड़े हुए तो वेंकैया नायडू ने नए सांसदों का ध्यान खींचते हुए कहा कि मोतीलाल वोरा बोल रहे हैं। नए सांसद उन्हें सुनें कि किस तरह से वो सदन में आते हैं और हिस्सा लेते हैं। आप उनसे प्रेरणा लें। मोतीलाल वोरा सदन में सुप्रीम कोर्ट में मामलों को लेकर सवाल पूछ रहे थे। उन्होंने जजों की नियुक्तियों को लेकर आग्रह किया कि खाली कुर्सियों को भरा जाए और उच्च न्यायधीश ने जो उम्र बढ़ाने की बात 62 से 65 कही है उसपर विचार किया जाए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और यूपी के राज्यपाल रह चुके 90 वर्षीय मोतीलाल वोरा की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है। वह कांग्रेस आलाकमान के करीबी माने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here