मुंबई में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, बारिश के चलते कई फ्लाइट रद्द, रेल सेवा भी ठप..

0
65

04 अगस्त 2019, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भारी बारिश के कारण बेहाल है। शुक्रवार से जारी बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण कई रूटों पर मुंबई लोकल की सेवाएं रद्द कर दी गई है जबकि 7 फ्लाइट्स को कैंसल किया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रविवार को कई इलाकों में लोगों को तेज बारिश के साथ हाई टाइड का भी सामना करना पड़ेगा और इस दौरान समुद्र में 4.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से बचें।

भारी बारिश के कारण शनिवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, तीन लापता और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। वहीं नवी मुंबई में पिकनिक मनाने निकली चार लड़कियां ड्राइविंग रेंज के पास झरने में बह गईं। यह हादसा खारघर की पांडवकड़ा पहाड़ियों के पास हुआ है। स्थानीय प्राधिकरण का कहना है कि एक लड़की का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है।

भारी बारिश के बाद सेंट्रर रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। कुछ ट्रेनें निरस्त भी कई गई हैं। मूसलाधार बारिश के कारण रेलवे ट्रैकों पर जलभराव की स्थिति को देखते हुए सायन और कुर्ला के बीच सभी चार रेलवे ट्रैकों पर फिलहाल रेलवे सेवा को स्थगित कर दिया गया है। भारी बारिश से कल्याण रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर कई फीट पानी भरा हुआ है। लगातार बारिश से यहां दिक्कत और बढ़ती दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here