टीवी एक्ट्रेस ‘गोपी बहू’ से मुंबई पुलिस ने की पूछताछ, हीरा कारोबारी की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार

0
299

नई दिल्ली | हीरा कारोबारी राजेश्वर उदानी की रहस्यमय हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने पूर्व मंत्री के पीए और एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया| इसके अलावा ‘साथ निभाना साथीया ‘ में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस देबोलिना भट्टाचार्य से घाटकोपर में पुलिस ने कई घंटों पूछताछ की| टीवी एक्ट्रेस देवोलीना को पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया| डायमंड मर्चन राजेश्वर उदनी हत्याकांड मामले में मुम्बई पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया| मुंबई पुलिस का कहना है कि पैसों के लेनदेन और एक महिला मित्र पर बुरी नज़र से उपजी नाराजगी की वजह से हत्या हुई| आरोपी सचिन पवार को मुम्बई पुलिस ने हीरा व्यापारी के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया| दूसरा आरोपी दिनेश पवार है, जिसे एक दूसरे गुनाह में पुलिस ने गिरफ्तार किया है| सचिन पवार महाराष्ट्र के एक मंत्री का पूर्व पीए है जबकि दिनेश पवार मुंबई पुलिस में कांस्टेबल है| दिनेश पर पहले ही बलात्कार का मामला दर्ज है और वो निलंबित है| लापता उदानी का शव इसके तीन दिन पहले रायगढ़ जिले से लगे जंगलों में पाया गया था| उदानी (57) अपने कार्यालय से 28 नवंबर को लापता हो गए थे| पुलिस ने गुमशुदगी का एक मामला दर्ज किया था और उनकी तलाश शुरू की थी| उनका मोबाइल नवी मुंबई के राबाले में होने का पता चला, और उसके बाद उसका सिग्नल गायब हो गया| लगभग एक सप्ताह बाद चार दिसंबर को पुलिस ने अपहरण का एक मामला दर्ज किया, क्योंकि उनका कोई पता नहीं लग पाया और परिवार को कुछ गड़बड़ होने का संदेह हुआ|

उनके ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उदानी ने उसे पंत नगर मार्केट के पास छोड़ने के लिए कहा, जहां एक दूसरा वाहन आया और वह उसमें बैठ गए| उदानी का बुरी तरह सड़ा हुआ शव पांच दिसंबर को पाया गया| शव पर किसी चोट का कोई निशान नहीं था, और न तो ऐसा कोई कागजात था, जिससे शव की पहचान की जा सके| उनके पुत्र ने कपड़े और जूते से उनकी पहचान की| जांचकर्ताओं को संदेह है कि उदानी के अपहर्ताओं ने किसी दूसरे स्थान पर उनकी हत्या की होगी और उसके बाद शव पनवेल के जंगल में फेंक दिया होगा| पुलिस जांच और काल डेटा रिकॉर्ड से पता चला है कि उदानी कुछ बारों में नियमित जाते थे और सचिन पवार के जरिए ग्लैमर व मनोरंजन उद्योग की महिलाओं सहित कई महिलाओं के संपर्क में थे| पवार महाराष्ट्र के मंत्री प्रकाश मेहता का सहायक रह चुका है|

Image result for debolina bhattacharya SACHIN P[AWAER

मेहता ने शुक्रवार शाम इस बात को स्वीकार किया कि पवार 2004 से 2009 तक उनके साथ था, लेकिन जब उसने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बीएमसी का चुनाव लड़ा, तब से उन्होंने उससे सारे संबंध तोड़ लिए थे और उसे भाजपा से निकाल दिया गया था|

पुलिस दो दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है और उस वाहन की तलाश में है, जिसमें वह लापता होने की रात बैठे थे| डांसर-मॉडल भट्टाचार्य (28) पुरस्कार विजेता अभिनेत्री हैं और वह कई टीवी धारावाहिकों और रियलिटी शोज में दिख चुकी हैं| दिलचस्प बात यह है कि सचिन पवार टेलीविजन अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य के लिव-इन पार्टनर भी हैं, जो “साथ निभाना साथीया” में  ‘गोपी बहू’ की भूमिका के लिए जानी जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here