पॉलीथिन की बिक्री पर रोक लगाने नगर पंचायत ने फिर चलाया अभियान..

0
107

17 सितंबर 2019 ,रायपुर। भखारा (उपांशु साहू)-मंगलवार को नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नगर की दुकानों पर छापामार अभियान चला। नगरपंचायत के कर्मचारियों ने पॉलिथीन का प्रयोग करने वाली ठेले व दुकानों पर छापेमारी करते हुए पॉलिथीन जब्त की। इस दौरान कई दुकानदारों का चालान भी काटा गया और दुकानदारो को भविष्य में पॉलिथीन मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

नगरपंचायत का यह अभियान मेन रोड के आसपास लगे सभी दुकानों पर चलाया गया शासन द्वारा पॉलीथिन के उपयोग को तीन वर्ष पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया है। दुकानों में पॉलीथिन के उपयोग और ग्राहकों को सामान देने पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बाद भी नगर के दुकानों में इसका उपयोग हो रहा है।

अर्से से नगर पंचायत द्वारा दुकानदारों को इसका उपयोग न करने की हिदायत दी जा रही है। जिसमे नगरपंचायत के राजस्व निरीक्षक सुलेमन ग्वाल, चंद्रप्रकाश साहू,कमलेश साहू,मोती ,सुखदेव,भुनेश्वर उपस्थित थे