EPIC नंबर से पता कर सकेंगे अपने वार्ड और संबंधित हिस्से का नाम.. रायपुर निगम क्षेत्र के वोटरों को मिलेगा लाभ..

0
133

15 सितबंर 2019,रायपुर। रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए अच्छी खबर है। अब एपिक नंबर से अपने वार्ड के नाम और परिसीमन के बाद किस हिस्से में आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा है, उसकी मिनटों में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए राज्य निवार्चन आयोग द्वारा एक लिंक शेयर किया गया है।

इसमें मतदाता अपने एपिक नंबर के माध्यम से जान सकते हैं, उनका नाम किस वार्ड में है। निकाय चुनाव से पहले शहर के 70 वार्डों के परिसीमन के बाद शहर में कई नए वार्ड बनाए गए। कुछ वार्ड के नाम विलोपित हुए और उनका नाम बदल गया।

इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों के वार्ड बदल गए हैं। यही नहीं, कुछ वार्ड ऐसे हैं, जिसमें परिसीमन के बाद वार्ड का दायरा ही बदल गया। इस वजह से शहर के आम मतदाताओं को नए वार्ड के हिसाब से वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढने में परेशानी हो रही थी।

यही नहीं, भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल ने निर्वाचन आयोग के समक्ष नए परिसीमन को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। अब निकाय चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को राहत देने एक लिंक शेयर की है।