लॉकडाउन में हुई नमिता श्रेयांश की शादी… गाइड लाइन के पूरी तरह किया पालन..

0
145

भखारा(उपांशु साहू)। भखारा राल जैन समाज मुख्यालय भखारा में रविवार को आखा तीज  के पावन पवित्र अवसर पर पदम पारख की सुपुत्री नमिता का विवाह दुर्ग निवासी  महेंद्र संचेती के सुपुत्र श्रेयांस के साथ लॉक डॉउन के सारे नियमो को पालन करते हुए सम्पन्न हुआ।जैन श्री संघ जामगांव आर बटरेल बेल्हारी सुरपा ओदरागहन सेमरा भखारा देवरी गुजरा पन्दर असोगा दुर्ग  आदि  के सदस्यो ने लॉक डॉउन नियमो को पालन करते हुए परिणय सम्पन्न कराने पर दोनो परिवार को बधाई  शुभकामनाए संचार माध्यम से दिए।परिजनों मित्रो ने दी फोन से बधाइयां।

एडीएम से परमिशन लेकर वर श्रेयांस पहुचे नमिता से परिणय करने भखारा मंडप में,,,,

मांगीलाल संचेती परिवार दुर्ग ने एडीएम से अनुमति प्राप्त कर मात्र 9 लोग 5 कार में सवार होकर मास्क लगाकर भखारा परिणय सम्पन्न कराने पहुचे।वही दूसरी ओर  एसडीएम कुरूद से प्राप्त अनुमति के अनुसार वधु पक्ष वाले परिणय की रस्मे अदा करने के लिए पन्डित सहित 11 लोग भखारा में तैयार रहे।पूरी विधिविधान के साथ विवाह संपन्न पन्डित जी और परिवार वालो ने कराया।

महेंद्र और पदम ने कहा जहाँ चाह हो वहाँ राह निकल आती है,,,,,

वर के पिता महेंद्र संचेती और वधु के पिता पदम पारख ने कहा कि विवाह 16 अप्रैल को होनी थी लॉक डॉउन के कारण नही हो सका ,लॉक डॉउन की नरमी के चलते मिल रही अनुमति को देखते हुए दोनो परिवार ने आखा तीज के पावन पवित्र अवसर को चुने आपस मे चर्चा किये और राह निकल आयी अनुमति लिए बच्चो का परिणय सम्पन्न हो गया।दोनो समधी ने समवेत स्वर में कहा कि जहाँ चाह होती है वहाँ राह निकल आती है।

वधु नमिता और  वर श्रेयांस ने कहा जैनम जयति शासनम,,, मास्क कहे या मुहपत्ति

नमिता श्रेयांस ने कहा कि हमारा जीवनसाथी सफर यादगार रहेगा जैन धर्म आचरण अनुकूल विवाह संपन्न हुए वर्ना आडम्बर से परे मन बाहर  जाता ही नही धर्म आराधना के समय मुहपत्ति लगाते है परिणय बंधन के समय मास्क कहे या मुहपत्ति समझे लगाकर एक दूसरे को अंगीकार किये यह एतिहासिक अवसर है   यह सुंदर अद्वितीय यादगार हमे मिला है।दोनो परिवारों के अग्रजो का निर्णय स्वागत समझदारी और प्रेरणादायी है हम नतमस्तक है।

वैवाहिक बंधन अनोखा यादगार रहेगा,,,,

विधायक अजय चंद्राकर , समाजसेवी हरख पप्पू पारख ने कहा कि परिणय बंधन लॉक डॉउन के चलते शासन के बंधन के तहत सम्पन्न हुए जो पूर्ण सादगी पूर्ण रहा।वर वधु मास्क लगाए थे जो बार बार धर्म आराधना के समय लगाए जाने वाले मुहपत्ति कि याद ताजा करती रही ।निश्चित ही नमिता श्रेयांस की वैवाहिक बंधन अनोखा यादगार  रहेगा मास्क सेनेटाइजर सोसलडिस्टेंसिग सहित शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए विवाह संपन्न हुआ।परिजनों ने फोन पर दी बधाइयां।