छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों के लिए जल्द खुलेगा असिस्टीव टेक्नोलॉजी पर आधारित नेशनल सेंटर..

0
67

20 सितबंर ,2019 रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों के लिए नेशनल सेंटर फॉर असिस्टीव टेक्नोलॉजी सपोर्ट सेंटर खोला जाएगा। नई दिल्ली में राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया केंद्रीय मंत्री के सामने इसका प्रस्ताव रखा। मंत्री ने रायपुर में नेशनल सेंटर फॉर असिस्टीव टेक्नोलॉजी सपोर्ट सेंटर खोलने और दिव्यांग की शीघ्र पहचान हेतु केंद्रों की मांग रखी, जिस पर केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने इस पर सहमति दे दी है।

  • दिल्ली के विज्ञान भवन में गुस्र्वार को केंद्रीय दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड की बैठक हुई।
  • इसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रही मंत्री भेंड़िया ने शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी।
  • उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकारी सेवाओं में निशक्तजनों का आरक्षण छह से बढ़ाकर सात फीसद किया गया है, जो की …