PT नहीं करने पर शिक्षक ने छात्र की कर दी बेरहमी से पिटाई, DEO से शिकायत.. जांच के दिये आदेश..

0
89

20 सितबंर 2019 ,कोंडागांव। जिले के एक स्कूल में पीटी नहीं करने पर छात्र के पिटाई करने का मामला सामने आया है। एक शिक्षक पर छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। शिक्षक की मार से छात्र के दोनों हाथ में गंभीर चोट आई है। घायल छात्र के परिजन और ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत की है। पूरा मामला शामपुर हाई स्कूल से जुड़ा है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही गई है।

  • शामपुर हाई स्कूल में कृष्ण नेताम कक्षा बारहवीं का छात्र है।
  • तीन दिन पहले स्कूल में शिक्षक राजेश नेताम पीटी करवा रहे थे।
  • इस दौरान कृष्ण ने तबीयत खराब होने के कर्ण पीटी नहीं कर पाया।
  • कृष्ण नेताम ने बताया की शिक्षक को पूरी जानकारी देने के बाद भी सभी बच्चो के सामने पिटाई की।
  • जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने आई कृष्ण की मां बजंती नेताम ने कहा की तीन चार बच्चों में अकेले उसके बीमार बेटे को शिक्षक राजेश नेताम ने दोनों हाथ में बीस डंडे मारे हैं।
    जिससे उसके बच्चे के हाथ में गंभीर चोट आई है।

..तो निलंबित होगा शिक्षक
घायल बच्चे को लेकर परिजन ग्रामीणों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुचे और उन्हें पुरे मामले की जानकारी दी। कोंडागांव के जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा ने कहा कि किसी भी शिक्षक की इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं जायेगी। पूरे मामले की दो दिनों में जांच के आदेश बीईओ को दिया गया है। उसके बाद छात्र के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।