छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक : 6 ट्रेक्टर और 1 टैंकर जलाया, भारत बंद का किया आव्हान

0
84

कांकेर। प्रदेश में एक ओर कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी ओर नक्सलियों का आतंक भी जारी है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सली खूब उत्पात मचा रहे हैं। सुकमा के बाद पखांजूर में नक्सलियों ने 6 ट्रेक्टर और 1 टैंकर को आग के हवाले कर दिया। इधर दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भारत बंद का बैनर, पोस्टर लगाया है।

भारत बंद का किया आव्हान

आपको बता दें नक्सलियों अलग-अलग जगहों में बैनर और पोस्टर चिपका कर भारत बंद का आव्हान किया है। इसी के मद्देनजर नक्सली अलग-अलग जगहों में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सुकमा में देर रात कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

सर्चिंग अभियान किया तेज

वहीं आज छग.महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र गढ़चिरौली में नक्सलियों ने 6 ट्रेक्टर और 1 टैंकर को फूंक दिया। पर्मिली.मेदपल्ली इलाके में आगजनी की वारदात हुई है। आगजनी की खबर के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।

अलग-अलग जगहों में नक्सलियों ने लगाए बैनर और पोस्टर
इधर कांकेर जिले के पखांजूर में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया है। दंतेवाड़ा जिले के पल्ली बारसूर रोड पर भी नक्सलियों ने बैनर पोस्टर टांगे है, जिसमें भारत बंद का ऐलान किया है। पूर्व बस्तर डिविजनल कमेटी ने यह पोस्टर जारी किया है। इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।