सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले… काम बंद करने की दी धमकी… चालक और ऑपरेटर से मोबाइल भी छीना…

0
467

सुकमा 25 जून, 2020। छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर निकल के आ रही है जहा देर रात सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों द्वारा आग लगा दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा के कुकानार जिले के थानाक्षेत्र के धनीकोरता गांव में देर रात नक्सलियों ने 6 वाहन आग के हवाले कर दिए। बताया जा रहा है इस गांव में पहली बार सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसके विरोध में नक्सलियों ने सभी वाहन जला दिए । जिसके बाद ठेकेदार डर के वह से भाग निकला बताया ये भी जा रहा है बिना किसी सुरक्षा के कार्य किया जा रहा था।

8-10 हथियारबंद नक्सली पहुंचे, निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी

कूकानार क्षेत्र में कुन्ना गांव से धनीकुर्ता तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। आजादी के बाद यहां पहली बार सड़क बन रही है। इसे दंतेवाड़ा का ठेकेदार जगदीश राठौर बनवा रहा है। बुधवार देर रात 8-10 हथियारबंद नक्सली पहुंच गए। उन्होंने चालक और ऑपरेटर से मोबाइल छीन लिए। इसके बाद सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी। सड़क निर्माण बंद करने की धमकी दी। 

आगजनी में 3 डंपर, दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन जल गई। घटनास्थल से करीब 4 किमी दूर आरपीएफ का भी कैंप है। इलाका एक ओर नदी और घने जंगल से घिरा है। पुलिस को भी नदी पार कर यहां पहुंचना पड़ेगा।