ईद-उल-अजहा पर भारत ने पाकिस्तान को मिठाई ऑफर की ,पाकिस्तान ने लेने से मना कर दिया…

0
61

12 अगस्त 2019 : जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 में बदलाव किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान सरकार भारत से नाराज है. ईद-उल-अजहा पर भी यह तल्खी देखने को मिली।

अटारी वाघा बॉर्डर स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत ने पाकिस्तान को मिठाई ऑफर की थी, जिसे पाकिस्तान ने लेने से मना कर दिया. इससे पहले पाकिस्तान ने समझौता और थार एक्सप्रेस के साथ लाहौर बस सेवा को बंद कर दिया था।

जब भी कोई बड़ा त्योहार होता है दोनों पक्षों की ओर से आपस में मिठाई साझा की जाती है। लेकिन पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसलेसे बौखला गया है।

एक तरफ पाकिस्तान ने ऐसा बर्ताव किया वहीं, भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी बकरीद धूमधाम से मनाई गई, मौके पर बॉर्डर पर तैनात जवान एक-दूसरे से खुलकर गले मिलते हैं। लेकिन पाकिस्तान को पड़ोसियों के साथ मिल-जुलकर रहने की परंपरा रास नहीं आती।

सीमाओं पर त्योहारों के दौरान मिठाइयां बांटने की परंपरा रही है. इससे पहले ईद, दिवाली और होली के मौके पर भारत-पाकिस्तान के भी जवान एक-दूसरे से गले मिलते रहे, मिठाइयां बांटते रहे लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान एक के बाद एक ऐसे फैसले कर रहा है जिसके चलते उसकी खीझ साफ झलक रही है।


कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी ईद धूम धाम से मनाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here