नया बजट देश के सभी वर्गों की अपेक्षाओ एवं आकांक्षाओ के अनुरूप: सांसद रामविचार नेताम

0
152

रायपुर/नई दिल्ली। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने बजट 2020-21 की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट सभी की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओ के अनुरूप है। तथा इस बजट से केंद्र सरकार की सबका साथ – सबका विश्वास -सबका विकास की मंशा पूर्ण रूप से झलकती है।

सांसद रामविचार नेताम ने आगे कहा कि बजट में 16 सूत्रीय योजना के अंतर्गत किसानों की आय दुगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है, इसके अंतर्गत 20 लाख किसानों को सोलर पंप, किसान रेल, किसान उड़ान योजना के अंतर्गत उनके कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयात निर्यात की समूची व्यवस्था की गई है। शिक्षा स्वास्थ्य एवं आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं का समावेश इस बजट में किया गया है जो अत्यंत सराहनीय है।

इसके साथ ही युवाओ को स्वरोजगार में स्थापित करने हेतु सरकार द्वारा लिए गए निर्णय भी उल्लेखनीय है। रांची, झारखंड में ट्राइबल म्यूजियम की स्थापना के साथ साथ अनुसूचित जाति , जनजातीय एवं पिछड़ा वर्ग के विकास हेतु बजट वृद्धि कर इस वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा । आयकर में छूट की सीमा को 2०5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक किया जाना सामान्य, माध्यम एवं नौकरीपेशा वर्ग को राहत प्रदान करेगा।