छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक सुधारने होने जा रहा नया प्रयोग.. टायर किलर लगाने की तैयारी में ट्रैफिक पुलिस…

0
100

रायपुर। जीई रोड तेलीबांधा में जिन दो जगह पर डिवाइडर खोला है, वहां पर अब टायर किलर लगाने की तैयारी है। क्योंकि यहां लोग रॉन्ग साइड से आकर गाड़ी मोड़ते हैं। इस कारण वहां पर अक्सर जाम लगता है। यहां लगातार हादसे भी हो रहे हैं। इसलिए रॉन्ग साइड गाड़ियों पर सख्ती के लिए ट्रैफिक पुलिस टायर किलर लगाने की तैयारी में है।

टायर किलर एक तरह से ब्रेकर ही है। इसमें बड़े-बड़े किल लगे होते हैं। गाड़ी गलत दिशा से आकर इसके ऊपर से गुजरती है, तो टायर पंक्चर हो जाएंगे। सही दिशा से गाड़ी इसके ऊपर से गुजरती है, तो कुछ नहीं होता है।

पुलिस ने बताया कि एक टायर किलर की कीमत पौने दो लाख के लगभग है। रायपुर पुलिस ने दो टायर किलर का ऑर्डर दिया है, जो अगले महीने आएगी। इसके आने के पहले ही इसे लगाने की जगह भी तय कर दी गई। शुरुआत में इसे तेलीबांधा में दो स्थानों पर लगाया जाएगा। 

डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि शहर में गलत दिशा से गाड़ी चलाने के कारण सबसे ज्यादा हादसा हो रहा है। जहां पर डिवाइडर बंद कर दिया गया है, वहां पर ज्यादातर लोग गलत दिशा से आते-जाते हैं।

नेशनल हाइवे तक में लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए टायर किलर खरीदा जा रहा है। पुराने बजट से दो मशीन मंगाया गया है। नए बजट में और भी टायर किलर की खरीदारी की जाएगी।


बड़े शहरों में मशीन का उपयोग, इससे सुधर रही व्यवस्था : 

दिल्ली, नोएडा, मुंबई समेत कई बड़े शहरों में टायर किलर ब्रेकर का उपयोग किया जा रहा है। जहां पर सबसे ज्यादा रॉन्ग साइड चलने की शिकायतें हैं, वहां पर पुलिस मशीन लगाकर छोड़ देती है। लोगों की गाड़ी जब पंक्चर होती हैं, और टायर बुरी तरह खराब होता है। तब लोग सचेत होते हैं। बड़े शहरों के अध्ययन के बाद इसे रायपुर में लगाने का फैसला किया गया है। पुलिस ने शहर में ऐसे 25 से ज्यादा स्पॉट का चयन किया है, जहां पर रॉन्ग साइड चलने की सबसे ज्यादा शिकायतें है। पुलिस को भरोसा है कि इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा। लोग गलत दिशा से गाड़ी चलाने छोड़ देंगे।


हाईस्पीड को लेकर फिर शुरू किया जाएगा अभियान : 

पुलिस हाईस्पीड गाड़ियों को लेकर फिर अभियान शुरू करने वाली है। हाईस्पीड गाड़ी पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस के पास दो हाईटेक गाड़ी है, जिसमें स्पीड राडार लगा हुआ है। इस साल कुछ और मशीन खरीदने की तैयारी की जा रही है। 


पुलिस मुख्यालय ने सरकार को इसके लिए चिट्ठी भी लिखी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिन में शहर के आउटर में स्पीड राडार मशीन से कार्रवाई की जाएगी। हर रोज जगह बदल-बदलकर गाड़ी खड़ा की जाएगी, ताकि हाई स्पीड गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती किया जा सके। पुलिस ने बुधवार से कार्रवाई की तैयारी कर रही है।