NICSI के कर्मचारियों को 1 अप्रैल से नहीं मिली है सैलरी.. जानिए क्या है वजह…

0
100

5 जुलाई 2019 रायपुर । छत्तीसगढ़ के लगभग सभी विभागों में NICSI द्वारा कार्यरत कर्मचारियों को 1 अप्रैल से सैलरी नही मिली है । सूत्रों की माने तो कहा जाता है कि विभागों द्वारा हर एक साल/दस महीनों में कर्मचारियों का रिन्यूअल किया जाता है ऐसे ही 1 अप्रैल से कर्मचरियों का रिन्यूअल होना था किन्तु विभाग और NIC की लापरवाही से यह कार्य अभी तक पूर्ण नही हुआ है ।

दिल्ली NICSI द्वारा PI (Profoma Invoice) जनरेट होता है फिर संबंधित विभाग द्वारा उक्त PI में दी गई राशि दिल्ली NICSI को देय होता है फिर दिल्ली NICSI 3rd पार्टी वेंडर को वर्क आर्डर जारी करता है तत्पश्चात वेंडर कर्मचारियों को सैलरी देता है इस प्रोसेस को होने में लगभग 1 से 2 माह का समय लगता है किन्तु यह प्रकिया अभी तक शुरू ही नही हुई है ।

कर्मचारियों द्वारा पूछे जाने पर उन्हें विभाग द्वारा संतोष पूर्ण जवाब नही दिया जाता, इन कर्मचारियों के रिपोर्टिंग अधिकारी NIC के तकनीकी निर्देशक होते है । कर्मचारियों द्वारा उन्हें शिकायत किये जाने पर भी कोई एक्शन नही लिया जाता ।

अभी 4 माह से ऊपर हो चुके है प्रकिया शुरू नही हुई है और प्रकिया होने में लगभग 2 माह और लग जाएंगे ऐसे में कर्मचारियों को काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है।

रिन्यूअल कार्य मे देरी तथा सैलरी लेट मिलना यह हर बार होता रहा है हर बार 3 से 6 महीनो में कभी कभी 9 महीनों के बाद प्रोसेस कम्पलीट होता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here