दुर्ग जिले में 26 का नामांकन रिजेक्ट, प्रतिमा चंद्राकर, ओनी महिलांग, बृजमोहन सिंह और तुलसी साहू समेत ये नेता चुनाव मैदान से हटे, पढ़िए खबर…

0
100

03 नवंबर 2018 दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा उपरांत 92 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत हुआ है। 26 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत हुआ है।

विधानसभावार जानिए किसका नामांकन हुआ खारिज…

पाटन- इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन से 15 अभ्यर्थी में नामांकन जमा किया था जिसमें से 3 अभ्यर्थी देवकुमार मारकण्डेय (छत्तीसगढ़ स्वाभिमान पार्टी), हेमंत प्रसाद साहू (निर्दलीय) एवं मनोज कुमार बघेल (निर्दलीय) का नामांकन अस्वीकृत हुआ है।

दुर्ग ग्रामीण- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण से 18 अभ्यर्थी में नामांकन जमा किया था जिसमें से 6 अभ्यर्थी प्रतिमा चन्द्राकर (कांग्रेस), प्रतिमा बाई डहारिया (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस), राधेश्याम सोरी (अम्बेडराईज्ड ऑफ इंडिया पार्टी), सौरभ शर्मा (शिवसेना), संतोष निषाद (निर्दलीय) एवं रोहित कुमार (निर्दलीय) का नामांकन अस्वीकृत हुआ है।

दुर्ग शहर- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर से सभी अभ्यर्थी का नामांकन सही पाया गया है।

भिलाई नगर- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर से 22 अभ्यर्थी में नामांकन जमा किया था जिसमें से 6 अभ्यर्थी विनोद कुमार वासनिक (बसपा), गीताजंली सिंह (बसपा), अर्पण तरूण (इंडिया प्रजा बंधु पार्टी), पारस राम धुर्वे (अम्बेडराईज्ड आॅफ इंडिया), देवेन्द्र देवांगन (निर्दलीय) एवं किशोर कुमार (निर्दलीय) का नामांकन अस्वीकृत हुआ है।

वैशालीनगर- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर से 23 अभ्यर्थी में नामांकन जमा किया था, जिसमें से 6 अभ्यर्थी बृजमोहन सिंह ठाकुर (कांग्रेस), हेमलता साहू (कांग्रेस), तुलसी साहू (कांग्रेस), करीम खान (कांग्रेस),  मिल्टन लाल इंडिया (प्रजा बंधु पार्टी) एवं संजय कुमार गेण्ड्रे (निर्दलीय) का नामांकन अस्वीकृत हुआ है।

अहिवारा- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा से 19 अभ्यर्थी में नामांकन जमा किया था जिसमें से 5 अभ्यर्थी गुलशन डिण्डे (भाजपा), परसराम राकेश (भाजपा), ओनीकुमार महिलांग (कांग्रेस), संतोष बंजारे (बसपा) एवं चंद्रप्रकाश माण्डले (कांग्रेस) का नामांकन अस्वीकृत हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here