गर्मी से पहले भिलाई के सभी घरों में निगम पहुंचाएगा शिवनाथ का साफ पानी, 242 करोड़ के योजना का आयुक्त ने विजिट के बाद किया रिव्यू…

0
85

03 नवंबर 2018 भिलाई। निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने शनिवार को फेस-2 योजना के तहत बन रहे 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। आयुक्त सबसे पहले 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट गए। जहां उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि, तय समय-सीमा में प्रोजेक्ट कंप्लीट करे। निर्माण की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा।

आयुक्त के साथ निगम के सुप्रींटेंडेंट इंजीनियर सत्येंद्र सिंह भी थे। उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में जरूरी जानकारी आयुक्त को दी। अफसरों ने प्रशासनिक भवन, फिल्टर बेड, पानी टंकी, पंप हाउस, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट और निर्माणाधीन परिसर का निरीक्षण किया। आयुक्त ने एसई सिंह और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से कहा कि, कार्य समयावधि में पूर्ण हो। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही टंकी निर्माण और अन्य कार्यों में उपयोग में लाई जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। ग्रीष्म ऋतु में भिलाई के शेष बचे वार्डों के घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सके।

गड्‌ढों को भरने दिए निर्देश 

आयुक्त ने एसई और निर्माण एजेंसी से कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहें है, वहां कार्य पूर्ण होने के बाद पुनः उस स्थान को समतलीकरण करें। सुंदरानी ने पाइप लाइन बिछाने पानी टंकी और ओवर हैड टैंक के कार्य साथ-साथ चले ताकि संपूर्ण प्रक्रिया समय सीमा में पूर्ण हो सके। इस दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, उप अभियंता अर्पित बंजारे, एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज चौधरी समेत फिल्टर प्लांट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here