अब कल्याण कॉलेज में ऑटोनाॅमस पैटर्न से नहीं होगी पढ़ाई, दुर्ग यूनिवर्सिटी का बढ़ेगा दखल…इससे छात्रों को क्या फायदा-नुकसान और क्यों लेना पड़ा फैसला, पढ़िए..

0
289

21 मई 2019 भिलाई। कल्याण महाविद्यालय में अब इस साल से स्नातक एवं स्नातुकोत्तर कक्षाओं के प्रथम वर्ष से स्वशासी (ऑटोनामी) पद्धति समाप्त हो जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वाई.आर.कटरे ने बताया कि इसका मुख्य कारण यूजीसी से अनुदानित नियमित स्टाफ की सेवानिवृत्ति के बाद नई भरती नहीं किया जाना है। इसलिए महाविद्यालय प्रशासनिक समिति की ओर से स्वशासी पद्धति को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। आगामी शैक्षणित सत्र 2018-19 के लिए 01 जून 2019 से विधिवत भरती प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन साल के अंदर स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में स्वशासी पद्धति से अध्ययन-अध्यापन स्वयमेव समाप्त हो जाएगी। ज्ञात हो कि कल्याण महाविद्यालय में वर्ष 1989 से स्नातकोत्तर और चार वर्ष बाद स्नातक कक्षाओं में स्वशासी पद्धति लागू की गई थी इस वर्ष स्वशासी पद्धति हेतु महाविद्यालय की ओर से किया जाने वाला आवेदन भी नहीं किया गया है। अब महाविद्यालय में अध्ययन-अध्यापन हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here