अब भिलाई निगम में रोज होगा ध्वजारोहण, कर्मियों के लिए बनेगा यहां पर नया कैंटीन, आयुक्त सुंदरानी ने लिए दो बड़े फैसले..

0
69
26 दिसंबर 2018 भिलाई। निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने एक और अच्छी पहल की है। आयुक्त की पहल पर अब निगम में रोजाना ध्वजारोहण होगा। इसके लिए अलग से मंच भी बनेगा।
निगम में कैंटीन
नगर निगम भिलाई के वाहन शाखा के बगल में कैंटीन खुलेगा। इसके लिए निगम के कर्मचारी संघ के नेता लगातार मांग कर रहे थे। आयुक्त एसके सुंदरानी ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए स्थल चयन करने आदेश दिया था। इसके बाद वाहन शाखा के बगल वाली जमीन को फाइनल किया गया है। इसकी पुष्टि बुधवार को  हुई। जब आयुक्त ने मुख्य कार्यालय में राष्ट्रगान के लिए कर्मचारी इकट्ठा हुए।
आयुक्त सुंदरानी ने गरिमामय प्रतिदिन ध्वजारोहण हो उसके उसके बाद राष्ट्रगान सम्पन्न हो। इस व्यवस्था के लिए उन्होंने भवन संधारण विभाग को मुख्य कार्यालय के पश्चिम दिशा में निर्मित नए भवन के सामने ध्वजारोहण स्थल के लिए छोटा मंच एवं स्तंभ बनाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने मुख्य कार्यालय के विभिन्न स्थलों पर पड़े बेतरतीब अनुपयोगी सामग्री को हटाकर केन्द्रीय भण्डार गृह भेजने के निर्देश भी दिए। आयुक्त के मुख्य कार्यालय भ्रमण के दौरान अधीक्षण अभियंता आरके साहू, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मूर्ति शर्मा, भवन संधारण के दौलत चन्द्राकर, रामप्रवेश, स्टेनो पुरुषोत्तम साहू, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here