अब 24 घंटे के अंदर होगा सफाई संबंधी शिकायतों का निराकरण, सिर्फ इस एप में करना होगा फोटो अपलोड, आपके इस काम से शहर को मिलेगा नंबर, पढ़िए पूरा प्रोसेस…

0
111

28 नवंबर 2018 भिलाई। आपके घर के आसपास या गली-मोहल्ले में गंदगी है तो उसकी शिकायत आप स्वच्छता एप पर कर फोटो खिंचकर कर सकते हैं। भिलाई निगम का दावा है कि एप में कंप्लेन अपलोड होते ही समाधान किया जाएगा। इसकी मॉनीटरिंग प्रधानमंत्री कार्यालय तक होगी। शिकायतकर्ता के एक-एक फोटो पर कमेंट भी किया जाएगा।
दरअसल, स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 आने के लिए भिलाई, दुर्ग, भिलाई-3 चरोदा समेत प्रदेशभर के निकायों में swachhata-MoHUA एप लांच किया गया है। इसे गुगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन कर शिकायत कर सकते हैं।

अभी 20 हजार ने किया डाउनलोड, 50 हजार और बाकी
– निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने बताया कि कुल आबादी का 10 प्रतिशत आबादी को स्वच्छता एप डाउनलोड करना है।
– इस हिसाब से 70 हजार लोगों को एप डाउनलोड करके सफाई संबंधी शिकायत करनी होगी। जिसका समाधान निगम व बीएसपी करेगा।
– अभी 20 हजार ने इसे डाउनलोड किया है। जल्द ही 50 हजार एप और डाउनलोड करके हम नंबर-1 पर आ जाएंगे।
– अभी देश में 386वीं रैंक पर भिलाई काबिज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here