NSUI के प्रदेश संयोजक ने प्रधानमंत्री को लेकर फेसबुक में की आपत्तिजनक पोस्ट.. भविष्यवाणी करते हुए लिखा- ‘मोदी तू तो गया’

0
187

दुर्ग 25 अगस्त, 2019। एक तरफ जहां पूरा देश पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक में डूबा हुआ है वही एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारी का राजनीतिक रंग ऐसा चढ़ा हुआ है कि स्तरहीन और बेदिमाग ढंग से उन्होंने खुलेआम प्रधानमंत्री के मौत की भविष्यवाणी कर दी हैं। दरअसल मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जुड़ा हुआ है।

15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस अब सीधे केंद्र और प्रधानमंत्री को टारगेट कर रहे हैं ऐसे में कांग्रेस के छात्र संगठन के नेता भी उनको फॉलो कर रहे हैं यही वजह है कि राफेल का मुद्दा पूरा देश भर में छाया हुआ है। और कॉन्ग्रेस इसी विषय पर लंबे समय से राजनीति भी कर रही है। लेकिन आज कांग्रेस के छात्र संगठन नेता रिजवान खान ने फेसबुक में जो पोस्ट लिखा है वह अमानवीय और अव्यावहारिक है। दरअसल NSUI के प्रदेश संयोजक रिजवान खान ने फेसबुक पोस्ट में राफेल मुद्दे को लेकर कमेंट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि राफेल सौदे में भी चार मंत्री शामिल थे रक्षा, वित्त, विदेश और प्रधान… इन चार मंत्रियों के बारे में क्या बताना चाह रहे हैं यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट जरुर लिखा है कि हाल ही में भाजपा के 3 बड़े नेताओं का निधन हुआ है। जिसमें रक्षा मंत्री रहे मनोहर पारिकर विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज और पूर्व वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली का हाल ही में निधन हुआ है। इन तीनों दिग्गज नेताओं पर उन्होंने अमानवीय टिप्पणी तो की है साथ ही यह भविष्यवाणी की है कि अब अगला नंबर प्रधानमंत्री का है उन्होंने उनकी भविष्यवाणी करते हुए यह भी कहा ‘मोदी तू तो गया’। इस तरह के पोस्ट करना कितना जायज है। यह कांग्रेस के और एनएसयूआई संगठन के शीर्ष में बैठे पदाधिकारी बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि ऐसे प्रशिक्षुओं नेताओं को भविष्य में दोबारा गलती ना हो इसके लिए सीख दिया जाए।

इधर इस पूरे मुद्दे को लेकर दुर्ग के युवा नेता शुभम सिंह ने सवाल उठाए हैं उन्होंने रिजवान खान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इतनी गंदी राजनीति यह एनएसयूआई के लोग ही कर सकते हैं राजनीति में बहस हो या लड़ाई वह बर्दाश्त किया जा सकता है लेकिन इतना गंदा स्तर गिरकर वे अपनी मानसिकता बता रहे हैं।