सीजी मेट्रो की खबर के बाद जागा प्रशासन.. गौठान में गाय की मौत पर की पुष्टि.. बताई ये वजह.. आप भी पढ़िए..

0
124

भिलाईनगर। भिलाई नगर निगम क्षेत्र के कोसानाला गौठान में गाय की मौत की जिला प्रशासन ने पुष्टि की है जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि गाय की निमोनिया से मौत हुई है पिछले 2 दिनों से गाय निमोनिया से पीड़ित था। जिसकी आज सुबह मौत हो गई।

बताया गया कि 23 अगस्त को तीन पालियों में कुल 42 मवेशी कोसानाला गौठान में लाया गया था जिसमें से 24 अगस्त को चिकित्सक एस.के. साहू के द्वारा पशुओं की जांच किया गया। जिसमें 01 गाय बीमार पाई गई जिसको निमोनिया की चिकित्सको द्वारा पृष्टि की गई। जिसका इलाज 24 एवं 25 अगस्त को ओटीसी (एलए), मेलोक्सी केम, एवं डेक्सोना आदि दवाईयों से ईलाज किया गया। पशु चिकित्सक के सलाह के अनुसार महिला समूह द्वारा उक्त गाय की देखरेख की जा रही थी। 25 अगस्त को निमोनिया के कारण उक्त गाय की मृत्यु की पुष्टि पशु चिकित्सक द्वारा की गई।