सिर्फ एक क्लिक पर जान सकेंगे आपके क्षेत्र के चुनाव परिणाम…निर्वाचन आयोग के इस लिंक को करना होगा ओपन

0
96

23 मई 2019 भिलाई/ रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट सबसे पहले सुविधा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। यहां पर चरणवार आपको जानकारी मिल जाएगी। इसके माध्यम से देश की किसी भी लाेकसभा क्षेत्र की जानकारी ली जा सकती है। ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए suvidha.eci.gov.in लिंक को ओपन करना होगा। इसके बाद देश के किसी भी क्षेत्र के संसदीय क्षेत्र का ताजा राउंडवार रिजल्ट देखने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे जिन्हें सलेक्ट कर रिजल्ट देखा जा सकता है।

http://results.eci.gov.in/pc/en/constituencywise/ConstituencywiseS2425.htm?ac=25

– मोबाइल पर कहीं से भी रिजल्ट देखने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप भी तैयार किया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
– यह वोटर टर्न आउट एक एप की तरह काम करेगा। इस पर देश, राज्य या फिर किसी भी संसदीय क्षेत्र को सिलेक्ट कर किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
– रिटर्निग अधिकारी द्वारा चरणवार रिजल्ट की घोषणा के बाद इसे सुविधा पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।
– यहां से रिजल्ट वोटर हेल्प लाइन (1950) के साथ साझा किया जाएगा। वहीं मतगणना स्थल पर स्थित बोर्ड पर डिस्प्ले कर दिया जाएगा।
– जनसामान्य 1950 पर कॉल करके रिजल्ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here